बस्ती ,14 दिसंबर, लाइव भारत समाचार: विधान सभा रूधौली के पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल के प्रतिनिधि भारतीय जनता पार्टी नेता मनोज सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर रूधौली विधान सभा क्षेत्र 309 रुधौली के निर्माण खण्ड एक में हुए सडक निर्माण में व्याप्त भ्रष्टाचार व फर्जी भुगतान का टीम गठित कर टीएसी जांच की मांग किया था। इसे गंभीरता से लेते हुये मुख्यमंत्री के विशेष सचिव कुमार हर्ष ने प्रमुख सचिव लोक निर्माण को जांच सौंपकर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही जांच कराये जाने का निर्देश दिया है।
ज्ञात रहे कि भाजपा नेता मनोज सिंह ने विधान सभा क्षेत्र 309 रुधौली में निर्माण खण्ड एक से नगर पंचायत भानपुर के अन्तर्गत में एक ही निर्माण कार्य में नाम बदल कर कई बार भुगतान कर लिये जाने का आरोप लगाते हुये मुख्यमंत्री से मामले की जांच कराने का आग्रह किया था।
भाजपा नेता मनोज सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के विशेष सचिव कुमार हर्ष ने प्रमुख सचिव लोक निर्माण को जांच सौंपी है। उम्मीद है कि इस जांच के बाद विभागीय भ्रष्टाचार की पोल खुल जायेगी और दोषी दण्डित होंगे।
रिपोर्ट: बस्ती ब्यूरो: लाइव भारत समाचार