बस्ती,15 दिसंबर: लाइव भारत समाचार: उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के अनुपालन में दिनांक 15 दिसंबर 2023 से 31 दिसंबर.2023 तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है, जिस कड़ी में प्रथम दिवस दिनांक 15 दिसंबर 2023 को परिवहन कार्यालय विस्तार पटल, आई0टी0आई0 परिसर बस्ती में कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया जिसमें माo सांसद हरीश द्विवेदी द्वारा सड़क सुरक्षा एवं यातायात से सम्बन्धित 10 प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। यह प्रचार वाहन पूरे पखवाड़ा तक शहर के विभिन्न मार्गाें पर प्रचार-प्रसार करेगा। साथ ही परिवहन विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पालन करने हेतु शपथ दिलाई गयी। सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित पम्पलेट/लीफलेट वितरित किये गये, तथा वाहन स्वामियों सेे दो पहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही वाहन पर निर्धारित क्षमता से अधिक सवारी न बैठाना, नशे की हालत में वाहन न चलाना, गलत दिशा में वाहन न चलाना एवं बिना लाइसेंस धारित किये वाहन न चलाने के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। तथा उत्तर प्रदेश सरकार से प्राप्त किए गये हाईटेक इण्टरसेप्टर स्कार्पियों वाहन को भी हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इण्टरसेप्टर वाहन से ओवरस्पीडिंग वाहनों के विरूद्ध प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही होती रहेगी।
उक्त कार्यक्रम में माoसांसद हरीश द्विवेदी, श्री फरीद्उद्दीन, संभागीय परिवहन अधिकारी, रविकान्त शुक्ल, संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), पंकज सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), आयुष भटनागर, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, उ0प्र0रा0स0प0नि0, संजय कुमार दास, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक),सभाजीत पाल, रामानुज, अतुल मौर्या, विनीत राज श्रीवास्तव, प्रवर्तन दल स्टाफ के साठ आशुतोष तिवारी, महेश कुमार, विजय यादव,रमेश कुमार, प्रेमसागर, सूर्यभान के साथ-साथ आटो चालक तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें।
रिपोर्ट, बस्ती ब्यूरो: लाइव भारत समाचार