बस्ती /नगर बाजार: 23.दिसंबर,लाइव भारत समाचार: 23 12 23 को स्वामी श्रद्धानंद मोंटसरी एवं जूनियर हाई स्कूल के स्थापना दिवस पर नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम के तहत नृत्य एवं लोक गायन करके दर्शको का मन मोह लिया।प्रधानाचार्य राजेश सिंह के नेतृत्व में बच्चों द्वारा नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता कराया गया। उन्होंने कहा विद्यालय में ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम से छात्रों/छात्राओं में उल्लास भर जाता है।नगर बाजार नगर पंचायत के स्वामी श्रद्धानंद मोंटेसरी स्कूल की स्थापना सन 1970 में हुआ था ,जिसकी स्थापना स्वर्गीय देवी प्रसाद श्रीवास्तव के द्वारा किया गया था। विद्यालय के बच्चों द्वारा कार्यक्रम के समापन पर पुरस्कार वितरण किया गया जिसमें मुख्य रूप से मौजूद विद्यालय संचालक धर्म प्रकाश श्रीवास्तव, विजय जायसवाल सभासद नगर पंचायत नगर बाजार ,गोपाल मास्टर साहब, राम प्रकाश मास्टर साहब ,एवं तमाम विद्यालय के सदस्य गढ़ ,अभिभावक ,नगर वासी मौजूद रहे।
रिपोर्ट, धर्म प्रकाश श्रीवास्तव :लाइव भारत समाचार