लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है [video width="848" height="480" mp4="https://livebharatsamachar.com/wp-content/uploads/2023/12/dsfdsfdfds.mp4"][/video] बस्ती,26 दिसंबर , लाइव भारत समाचार: 27वा स्थापना दिवस समारोह चित्रांश क्लब का बड़े ही धूम धाम से मालवीय रोड स्थित नवनिर्मित देव दृष्टि रेस्टोरेंट पर 25 दिसंबर को संपन्न हुआ और नई कार्यकारिणी का गठन हुआ, तत्पश्चात नए अध्यक्षों का चयन हुआ। जिसमें भजन सम्राट अविनाश श्रीवास्तव एवं स्वर कोकिला कही जाने वाली प्रतिमा श्रीवास्तव को महिला विंग की जिम्मेदारी सौंपी गई। बस्ती में समाज के प्रति अग्रणी भूमिका निभाने वाली संस्था चित्रांश क्लब जो अपने 26वर्ष के कार्य काल को र्निविरोध समाज सेवी के रुप में हर क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका निभाते हुए 27वें में प्रवेश कर और बेहतर करने को ठानी है। संस्था के संरक्षक दिनेश श्रीवास्तव,( मास्टर साहब) जिसकी समाज सेवी के रुप में एक अहम भूमिका रहती है, एवं संस्था के संस्थापक राजेश चित्रगुप्त जिसने एक बट वृक्ष तैयार कर लोगों के बीच हैं जिनकी साथ देने वाली रेखा चित्रगुप्त की अगुवाई में ये कार्यक्रम संपन्न हुआ।कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का स्वागत करते संस्थापक राजेश चित्रगुप्त ने कहा ये कार्यक्रम किसी एक व्यक्ति का नहीं है, हमारी पूरी टीम एवं सर्व समाज की भी भागीदारी है, जिसके साथ मै भी समाज में कार्य कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि सभी ने अहम भूमिका निभाई है। दोनो अध्यक्षों को सपथ दिलाते उनसे गुजारिश की कि अपने अपने टीम की रूप रेखा तैयार कर नई कार्यकारिणी का गठन जल्द तैयार करें। सपथ उपरांत दोनो विंग के अध्यक्षों ने सभी को आश्वस्त किया और कहा हम सब मिलकर समाज को एक नई दिशा देंगे,किसी वर्ग या जाति धर्म में अग्रणी भूमिका निभाते हुए कार्य करेंगे ,किसी के मान सम्मान पर ठेस नहीं आने देंगे,खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। पूर्व अध्यक्ष डाo कृष्ण कुमार प्रजापति एवं महिला विंग की अध्यक्षा अर्चना श्रीवास्तव ने वर्तमान अध्यक्षों को माला पहनाकर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करते सम्मानित किया। इसके पूर्व सभी ने केक काट कर संस्था का 27वा जन्म दिन मनाया। आए हुवे सभी अतिथियों ने संस्था को धन्यवाद ज्ञापित किया। रिपोर्ट,बस्ती ब्यूरो: लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

26वर्ष के कार्य काल पूर्ण कर,27वा स्थापना दिवस समारोह चित्रांश क्लब ने धूम धाम से मनाया

बस्ती,26 दिसंबर , लाइव भारत समाचार: 27वा स्थापना दिवस समारोह चित्रांश क्लब का बड़े ही धूम धाम से मालवीय रोड स्थित नवनिर्मित देव दृष्टि रेस्टोरेंट पर 25 दिसंबर को संपन्न हुआ और नई कार्यकारिणी का गठन हुआ, तत्पश्चात नए अध्यक्षों का चयन हुआ। जिसमें भजन सम्राट अविनाश श्रीवास्तव एवं स्वर कोकिला कही जाने वाली प्रतिमा श्रीवास्तव को महिला विंग की जिम्मेदारी सौंपी गई।
बस्ती में समाज के प्रति अग्रणी भूमिका निभाने वाली संस्था चित्रांश क्लब जो अपने 26वर्ष के कार्य काल को र्निविरोध समाज सेवी के रुप में हर क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका निभाते हुए 27वें में प्रवेश कर और बेहतर करने को ठानी है।
संस्था के संरक्षक दिनेश श्रीवास्तव,( मास्टर साहब) जिसकी समाज सेवी के रुप में एक अहम भूमिका रहती है, एवं संस्था के संस्थापक राजेश चित्रगुप्त जिसने एक बट वृक्ष तैयार कर लोगों के बीच हैं जिनकी साथ देने वाली रेखा चित्रगुप्त की अगुवाई में ये कार्यक्रम संपन्न हुआ।कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का स्वागत करते संस्थापक राजेश चित्रगुप्त ने कहा ये कार्यक्रम किसी एक व्यक्ति का नहीं है, हमारी पूरी टीम एवं सर्व समाज की भी भागीदारी है, जिसके साथ मै भी समाज में कार्य कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि सभी ने अहम भूमिका निभाई है। दोनो अध्यक्षों को सपथ दिलाते उनसे गुजारिश की कि अपने अपने टीम की रूप रेखा तैयार कर नई कार्यकारिणी का गठन जल्द तैयार करें।
सपथ उपरांत दोनो विंग के अध्यक्षों ने सभी को आश्वस्त किया और कहा हम सब मिलकर समाज को एक नई दिशा देंगे,किसी वर्ग या जाति धर्म में अग्रणी भूमिका निभाते हुए कार्य करेंगे ,किसी के मान सम्मान पर ठेस नहीं आने देंगे,खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। पूर्व अध्यक्ष डाo कृष्ण कुमार प्रजापति एवं महिला विंग की अध्यक्षा अर्चना श्रीवास्तव ने वर्तमान अध्यक्षों को माला पहनाकर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करते सम्मानित किया। इसके पूर्व सभी ने केक काट कर संस्था का 27वा जन्म दिन मनाया। आए हुवे सभी अतिथियों ने संस्था को धन्यवाद ज्ञापित किया।

रिपोर्ट,बस्ती ब्यूरो: लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *