लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है बस्ती, 26 दिसंबर, लाइव भारत समाचार: मंगलवार को “सड़क सुरक्षा पखवाड़ा“ अभियान की कड़ी मेें रोडवेज परिसर में 35 बस के चालकों, परिचालकों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण किया गया,कार्यक्रम में डाo सीएल कन्नौजिया, मोo शफीक नेत्र परीक्ष, मोo अब्बासी दंत चिकित्सक ने चिकित्सीय उपचार कर उचित सलाह दी।उन्हें आवश्यकतानुरूप दवा और चश्मा लगवाने का सुझाव भी दिया गया। सहायक सम्भागीय परिवहन आधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि “सड़क सुरक्षा पखवाड़ा“ में शासन के निर्देशों के अनुरूप जागरूकता के साथ ही अन्य कार्यक्रम संचालित कराये जा रहे हैं। जनपद के विभिन्न स्थानों पर प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही की जा रही है। अनधिकृत रूप से संचालित यात्री वाहनों के विरूद्ध भी कार्यवाही की जा रही है। विभिन्न चौराहों पर सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु पम्पलेट एवं लीफलेट का वितरण किया गया। नेत्र परीक्षण में, परिवहन निगम के एआरएम आयुष भटनागर, पीटीओ राजेश कुमार कुशवाहा,के साथ सभाजीत पाल,विनीत राज श्रीवास्तव, रमेश कुमार,परिवहन प्रवर्तन दल स्टाफ, एवं प्रमोद कुमार ओझा तथा रोडवेज कर्मचारी व चालक परिचालक आदि मौजूद रहे।   रिपोर्ट,बस्ती ब्यूरो: लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

रोड़वेज परिसर में चालकों/परिचालकों का हुवा निःशुल्क नेत्र परीक्षण

बस्ती, 26 दिसंबर, लाइव भारत समाचार: मंगलवार को “सड़क सुरक्षा पखवाड़ा“ अभियान की कड़ी मेें रोडवेज परिसर में 35 बस के चालकों, परिचालकों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण किया गया,कार्यक्रम में डाo सीएल कन्नौजिया, मोo शफीक नेत्र परीक्ष, मोo अब्बासी दंत चिकित्सक ने चिकित्सीय उपचार कर उचित सलाह दी।उन्हें आवश्यकतानुरूप दवा और चश्मा लगवाने का सुझाव भी दिया गया।

सहायक सम्भागीय परिवहन आधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि “सड़क सुरक्षा पखवाड़ा“ में शासन के निर्देशों के अनुरूप जागरूकता के साथ ही अन्य कार्यक्रम संचालित कराये जा रहे हैं। जनपद के विभिन्न स्थानों पर प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही की जा रही है। अनधिकृत रूप से संचालित यात्री वाहनों के विरूद्ध भी कार्यवाही की जा रही है। विभिन्न चौराहों पर सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु पम्पलेट एवं लीफलेट का वितरण किया गया। नेत्र परीक्षण में, परिवहन निगम के एआरएम आयुष भटनागर, पीटीओ राजेश कुमार कुशवाहा,के साथ सभाजीत पाल,विनीत राज श्रीवास्तव, रमेश कुमार,परिवहन प्रवर्तन दल स्टाफ, एवं प्रमोद कुमार ओझा तथा रोडवेज कर्मचारी व चालक परिचालक आदि मौजूद रहे।

 

रिपोर्ट,बस्ती ब्यूरो: लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *