बस्ती , 02 मार्च: लाइव भारत समाचार :- शनिवार को प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा प्रेस क्लब सभागार में व्यापारी महाकुंभ का आयोजन किया गया । राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप शुक्ल ने मुख्य अतिथि के रूप में व्यापारी महाकुंभ ने कहा कि किसान और व्यापारी दोनों परेशान है। उनका संगठन व्यापारी हितों के लिये निरन्तर संघर्षशील है। एकजुटता से ही सफलता मिलेगी। कहा कि व्यापारी आयोग का गठन, राजनीतिक हिस्सेदारी, व्यापारी बीमा राशि दो गुनी करने, जीएसटी के नाम पर उत्पीड़न बंद किये जाने, ऑन लाइन शांपिग बंद करने आदि मांगों को लेकर निरन्तर संघर्ष जारी है।
प्रदेश उपाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय ‘शिबलू’ ने कहा कि किसान और व्यापारी का एक दूसरे से सम्बन्ध बहुत पुराना है। कार्पोरेट और विदेशी कम्पनियों की दखल ने किसान और व्यापारी दोनों के को परेशान कर रखा है। केन्द्र और राज्य में व्यापारी विरोधी नीतियों के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करना होगा। कहा कि संगठन व्यापारी हितों के लिये निरन्तर संघर्ष करने को प्रतिबद्ध है।
व्यापारी महाकुंभ को श्रीमती हेमलता पाण्डेय, मनोज जायसवाल ने जमीनी मुद्दे उठाये और आवाहन किया कि अन्यायपूर्ण नीतियों के विरूद्ध संघर्ष को तेज किया जाय। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्वम्भर तिवारी, अन्नू पाण्डेय, शमशाद कुरेशी, पिकूं चौधरी, नवीन पाल, शशिकान्त पाण्डेय, प्रदीप तिवारी, टुनटुन सिंह, मोतीलाल यादव, शबीना खातून, अरशद, राजन गुप्ता, अनवर अली के साथ ही अनेक व्यापारी और प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार