लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है [video width="848" height="480" mp4="https://livebharatsamachar.com/wp-content/uploads/2024/05/WhatsApp-Video-2024-05-01-at-953.mp4"][/video] बस्ती , 01 मई: लाइव भारत समाचार :- बहुजन समाज पार्टी प्रत्यासी दयाशंकर मिश्र ने आज बुधवार को सादगी के साथ पार्टी के वरि0नेताओ,कार्यकर्ताओ की उपस्तिथि में अपना नामांकन किया। नामांकन के बाद बसपा प्रत्याशी ने कहा कि वो इस चुनाव में धनपतियों के आगे झुकने वालें नहीं हैं ,और वो बस्ती के विकास को हमेशा तत्पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि नामांकन के बाद वे मतदाताओं के बीच बदलाव के लिए सघन संपर्क करेंगे। इस चुनाव में बस्ती के जमीनी मुद्दो को लेकर जनता के बीच जायेगे, जल्द ही उनका बस्ती लोक सभा के लिए अगले पांच साल का रोड मैप लोगों के बीच होगा, इसके लिए लगातार लोगो का सुझाव लिया जा रहा है। नामांकन के दौरान बसपा प्रत्याशी दया शंकर मिश्र के साथ मंडल कोआर्डिनेटर उदयभान बसपा जिलाध्यक्ष जय हिंद गौतम, राम सूरत चौधरी, अनूप ,कल्प नाथ बाबू, सीताराम शास्त्री, के साथ बसपा के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सामिल रहे। रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

बसपा प्रत्याशी दया शंकर मिश्र ने सादगी के साथ किया नामांकन, कहा धनपतियों के आगे झुकने वाले नहीं

बस्ती , 01 मई: लाइव भारत समाचार :- बहुजन समाज पार्टी प्रत्यासी दयाशंकर मिश्र ने आज बुधवार को सादगी के साथ पार्टी के वरि0नेताओ,कार्यकर्ताओ की उपस्तिथि में अपना नामांकन किया। नामांकन के बाद बसपा प्रत्याशी ने कहा कि वो इस चुनाव में धनपतियों के आगे झुकने वालें नहीं हैं ,और वो बस्ती के विकास को हमेशा तत्पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि नामांकन के बाद वे मतदाताओं के बीच बदलाव के लिए सघन संपर्क करेंगे।
इस चुनाव में बस्ती के जमीनी मुद्दो को लेकर जनता के बीच जायेगे, जल्द ही उनका बस्ती लोक सभा के लिए अगले पांच साल का रोड मैप लोगों के बीच होगा, इसके लिए लगातार लोगो का सुझाव लिया जा रहा है। नामांकन के दौरान बसपा प्रत्याशी दया शंकर मिश्र के साथ मंडल कोआर्डिनेटर उदयभान बसपा जिलाध्यक्ष जय हिंद गौतम, राम सूरत चौधरी, अनूप ,कल्प नाथ बाबू, सीताराम शास्त्री, के साथ बसपा के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सामिल रहे।

रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *