लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है [video width="848" height="480" mp4="https://livebharatsamachar.com/wp-content/uploads/2024/05/WhatsApp-Video-2024-05-02-at-120.mp4"][/video] बस्ती, 02 मई : लाइव भारत समाचार :- शहरी क्षेत्र में भारी भरकम बजट से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रूपम मिश्रा ने शहर के कई जगहों पर वाटरकूलर लगवाया था, पर कुछ दिन चलने के बाद सभी खराब पड़े हैं, न तो टोटी है ना ही मोटर, अपवाद को छोड़ दे तो आम जनता को चिढ़ाने के साथ साथ धोखा भी दे रहे हैं। यह बजट उस वक्त खर्च किए गए जब नगर पालिका अध्यक्ष का कार्यकाल समाप्त हो रहा था। 40 से 42 डिग्री तापमान और आग बरसती धूप के मौसम में बस्ती की जनता को शुद्ध पानी पीने को तरस रहे हैं। भीषण गर्मी में गला सुख रहा होता है , तो राहगीर ठंडे पानी की तलास कर्ता है , लेकिन शहरी क्षेत्र में रहने वाले , या गांव देहात से आने वाले सड़को के किनारे लाखो की लागत से बना वाटर कूलर के पास जाते हैं तब उन्हे ठगे जाने का एहसास होता है। भारी भरकम की लागत से बना ये वाल्टर कूलर एक सप्ताह बाद ही जवाब दे गया। सफेद हाथी की तरह कई जगहों पर खड़े हैं, जो भ्रष्टाचार का जीता जागता उदाहरण हैं। इस बात को लेकर नेता मंत्री अधिकारी सभी जानते हैं लेकिन किसी भी ने इस पर आज तक ध्यान नहीं दिया। जन प्रतिनिधियों को उनका एहसास कराना चाहते हैं। जल जीवन योजना में उत्तर प्रदेश सरकार ने पानी की तरह पैसा खर्च किया। पेय जल उपलब्ध कराने के लिए जितने संसाधन विकसित किए गए उनमें सबसे ज्यादा पैसा योजना के प्रचार के लिए होर्डिंग में लगा दिया गया। जमीनी धरातल पर सच्चाई ये है कि लोग इस भीषण गर्मी में लोग 20रुपए की पानी की बोतल खरीद कर अपनी प्यास बुझा रहे हैं, पर गांव देहात से आने वाले राहगीर कैसे बुझाएं अपनी प्यास सड़क किनारे लगा हैंड पंप भी लाल निशान लगा कर खड़ा है। जनता हर बार ठगी इस लिए जाति है कि मुद्दो पर वोट नही करती । किसी बड़े चेहरे को देख कर , जाति धर्म के आधार पर नेता का प्रभाव देख कर वोट किया जा रहा है। इस लिए नेता अपनी जवाब देही नहीं समझ रहा है। ऐसा नहीं कि यह लूट सिर्फ पिछले नगर पालिका अध्यक्ष के कार्यकाल में हुई। अपनी पिछली पीढ़ी से हर कोई सीखना चाहता है। उससे पहले यहां अशोक गुप्ता और स्नेह लता पाल चेयर मैन थीं। उन्होंने भी शहरी क्षेत्र के जनता की प्यास बुझाने के लिए दर्जनों वाटर कूलर लगवाया था,। एक दशक से अधिक हो गए आज भी कहीं कहीं ढांचा खड़ा है । नए अध्यक्ष ने उसकी मरम्मत न कराकर नया वाल्टर कूलर टोकन सिस्टम से लगवा दिया। शहर की जनता तो जान गई जो नही जान पाता वो प्यास लगने पर कूलर के पास पहुंचता है तो उसे पता चलता है कि इसमें न टोटी है ना ही मोटर शुद्ध पेय जल तो दूर। रिपोर्ट,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

भीषण गर्मी में राहगीरो की कैसे बुझे प्यास, वाल्टर कूलर खराब हैंड पंप पर लाल निशान

बस्ती, 02 मई : लाइव भारत समाचार :- शहरी क्षेत्र में भारी भरकम बजट से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रूपम मिश्रा ने शहर के कई जगहों पर वाटरकूलर लगवाया था, पर कुछ दिन चलने के बाद सभी खराब पड़े हैं, न तो टोटी है ना ही मोटर, अपवाद को छोड़ दे तो आम जनता को चिढ़ाने के साथ साथ धोखा भी दे रहे हैं। यह बजट उस वक्त खर्च किए गए जब नगर पालिका अध्यक्ष का कार्यकाल समाप्त हो रहा था।
40 से 42 डिग्री तापमान और आग बरसती धूप के मौसम में बस्ती की जनता को शुद्ध पानी पीने को तरस रहे हैं। भीषण गर्मी में गला सुख रहा होता है , तो राहगीर ठंडे पानी की तलास कर्ता है , लेकिन शहरी क्षेत्र में रहने वाले , या गांव देहात से आने वाले सड़को के किनारे लाखो की लागत से बना वाटर कूलर के पास जाते हैं तब उन्हे ठगे जाने का एहसास होता है। भारी भरकम की लागत से बना ये वाल्टर कूलर एक सप्ताह बाद ही जवाब दे गया। सफेद हाथी की तरह कई जगहों पर खड़े हैं, जो भ्रष्टाचार का जीता जागता उदाहरण हैं। इस बात को लेकर नेता मंत्री अधिकारी सभी जानते हैं लेकिन किसी भी ने इस पर आज तक ध्यान नहीं दिया।
जन प्रतिनिधियों को उनका एहसास कराना चाहते हैं। जल जीवन योजना में उत्तर प्रदेश सरकार ने पानी की तरह पैसा खर्च किया। पेय जल उपलब्ध कराने के लिए जितने संसाधन विकसित किए गए उनमें सबसे ज्यादा पैसा योजना के प्रचार के लिए होर्डिंग में लगा दिया गया।
जमीनी धरातल पर सच्चाई ये है कि लोग इस भीषण गर्मी में लोग 20रुपए की पानी की बोतल खरीद कर अपनी प्यास बुझा रहे हैं, पर गांव देहात से आने वाले राहगीर कैसे बुझाएं अपनी प्यास सड़क किनारे लगा हैंड पंप भी लाल निशान लगा कर खड़ा है। जनता हर बार ठगी इस लिए जाति है कि मुद्दो पर वोट नही करती । किसी बड़े चेहरे को देख कर , जाति धर्म के आधार पर नेता का प्रभाव देख कर वोट किया जा रहा है। इस लिए नेता अपनी जवाब देही नहीं समझ रहा है।
ऐसा नहीं कि यह लूट सिर्फ पिछले नगर पालिका अध्यक्ष के कार्यकाल में हुई। अपनी पिछली पीढ़ी से हर कोई सीखना चाहता है। उससे पहले यहां अशोक गुप्ता और स्नेह लता पाल चेयर मैन थीं। उन्होंने भी शहरी क्षेत्र के जनता की प्यास बुझाने के लिए दर्जनों वाटर कूलर लगवाया था,। एक दशक से अधिक हो गए आज भी कहीं कहीं ढांचा खड़ा है । नए अध्यक्ष ने उसकी मरम्मत न कराकर नया वाल्टर कूलर टोकन सिस्टम से लगवा दिया। शहर की जनता तो जान गई जो नही जान पाता वो प्यास लगने पर कूलर के पास पहुंचता है तो उसे पता चलता है कि इसमें न टोटी है ना ही मोटर शुद्ध पेय जल तो दूर।

रिपोर्ट,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *