बस्ती ,26 जून : लाइव भारत समाचार :- नवागत जिलाधिकारी रवीश गुप्ता को बस्ती जिला का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। जनपद में पहुंच कर कार्य भार ग्रहण किया।रवीश गुप्ता देवरिया जनपद के मूल निवासी है। आईएएस रवीश गुप्ता की प्रारम्भिक शिक्षा मसूरी में हुई है। रवीश गुप्ता ने 2008 में बीटेक व एमटेक की शिक्षा आईआईटी दिल्ली से हासिल की है। 2012 बैच के आईएएस अधिकारी रवीश कुमार मेरठ में एसडीएम के पद पर तैनात रहे है। बलरामपुर और फैजाबाद में सीडीओ के पर भी चुके है। इसके पहले इन्होंने ने विशेष सचिव सूक्ष्म एवं लघु उद्योग के पद पर भी लगभग एक वर्ष कार्य किया है। मंडल के जनपद संतकबीरनगर और सुल्तानपुर में डीएम रहे। शासन ने डीएम बस्ती अंद्रा वामसी को विशेष सचिव स्टांप एवं पंजीयन बनाया गया है। वह छह सितम्बर 2023 को जिले का कार्यभार ग्रहण किया था।
रिपोर्ट,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार