बस्ती , 18 जुलाई :- परिवहन विभाग बस्ती सड़क सुरक्षा को लेकर सक्त हुआ है, सड़क पर चलने वाले वाहनों के कागजात चेक कर उन्हें सुरक्षित यात्रा की सलाह देते विभाग लोगो को जागरुक भी कर रहा हैं। वाहनों की फिटनेस सबसे जरूरी है, क्योंकि मामूली कमियां भी यात्रा को असुरक्षित बना सकती है। परिवहन कार्यालय की तरफ से जिन वाहनों की फिटनेस नहीं हुआ है खास कर स्कूली वाहनों की लगातार नोटिस जारी कर उनके फिटनेस करने को कहा जा रहा है। संभागीय प्राविधिक निरीक्षक संजय कुमार दास से मिली जानकारी के अनुसार सभी स्कूली वाहनों की फिटनेस हो भी रहे हैं, इधर कार्यालय दिवस के पश्चात अवकास समय पर भी डीटीएस पर कैंप लगाकर फिटनेस किए जा रहे हैं। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर लगातार बैठके भी हो रही हैं शासन प्रशासन का मार्गदर्शन भी मिल रहा है, स्कूली वाहनों को चेक कर वाहन संबंधित सभी कागजात वैध करने को जागरुक भी किया जा रहा है लापरवाही बरतने वालों पर कार्यवाई भी की जा रही है। शिविर लगाकर उनके सभी कागजात की जांच कर कार्य पूरा किया जा रहा है, जिससे बच्चों के साथ किसी प्रकार की लापरवाही न हो। रिफ्लेक्टर, साइड मिरर, इंडिकेटर न होेने पर विभाग इन वाहनों के फिटनेस प्रमाणपत्र बनाने से मना कर दे रहा है।
परिवहन विभाग की तरफ से जिले के समस्त स्कूली छात्र/छात्राओं के अभिभावकों से अनुरोध किया गया है कि अपने बच्चों को विद्यालय लाने ले जाने हेतु उपयोग किए जाने वाले स्कूली वाहनों के समस्त प्रपत्रों की वैद्यता एवं वाहनों के मानक अनुरूप एवं बच्चों के सुरक्षा के दृष्टिगत पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के पश्चात ही अपने बच्चों को संबंधित वाहन से विद्यालय भेजने का कष्ट करें। अपने अपने बच्चों को ऑटो रिक्शा/मारुति वैन जैसे असुरक्षित वाहनों से स्कूल न भेजें। साथ ही विद्यालय के प्रबंधक/प्रधानाचार्य से भी अनुरोध किया गया है कि शासन द्वारा दिनांक,22 जुलाई तक विद्यालय वाहन के प्रपत्रों को पूर्ण कराने के जो निर्देश दिए गए हैं, उनके अनुसार विद्यालय के समस्त वाहनों को ससमय अपडेट कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा किसी अप्रिय दुर्घटना होने पर समस्त उत्तरदायित्व संबंधित विद्यालय का निर्धारित होगा।
शिविर में तीन दिनों के दौरान फिटनेस एवं परमिट अपडेट कराने के लिए लगभग सौ से अधिक स्कूली वाहन पहुंच चुके हैं। परिवहन विभाग की टीम प्रपत्रों की जांच के बाद इन वाहनों के फिजिकल टेस्ट भी ले रही है। इस दौरान दोनों साइड के इंडीकेटर, साइड मिरर, पार्किंग लाइट, रिफ्लेक्टर, शीशा, खिड़की, आपातकालीन खिड़की, अग्निशमन यंत्र, फर्स्ट एड किट आदि छोटी-छोटी सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार