लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है बस्ती ,20 जुलाई : लाइव भारत समाचार :- पर्यावरण को हरा भरा बनाने के लिए देश यशस्वी प्रधानमंत्री ने एक पेड़ मां के नाम की शुरुआत की है, इसी को लेकर जिले में भी पेड़ लगाओ अभियान चल रहा है। वृक्षारोपण महाअभियान-2024 के अन्तर्गत परिवहन विभाग का वृक्षारोपण लक्ष्य 560 था जिसके सापेक्ष परिवहन विभाग द्वारा बक्सर/महरीपुर गॉव में थीम पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ के अन्तर्गत 450 पेड़ नजूल की जमीन पर सागौन, सहजन, आम, अमरूद, नीम लगाये गये जिसमें वहॉ के ग्राम प्रधान श्री मेहताब आलम, स्कूली छात्र/छात्राओं एवं अध्यापकों द्वारा उक्त अभियान में बढ चढ़ कर प्रतिभाग किया गया तथा साथ ही एक पेड़ मॉ के नाम अभियान के अन्तर्गत परिवहन कार्यालय बस्ती के बाउन्ड्री वाल के पीछे छबिलहाखोर गॉव में ग्राम प्रधान एवं गॉव के निवासियों के सहयोग से आरटीओ रवि कांत शुक्ला एवं एआरटीओ पंकज सिंह के साथ, समस्त कार्मिकों द्वारा 110 पेड़ लगाये गये जिसमें सागौन, सहजन, आम, अमरूद, नीम, अशोक, पाम प्रमुख थे । आरटीओ रविकांत शुक्ला ने कहा कि मा0मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार वृक्षारोपण अभियान जिले में हर जगह चल रहा है। इसी क्रम में परिवहन विभाग भी एक पेड़ मां के नाम लगाने को प्रेरित किया और कृषकों को निःशुल्क पौध भी वितरित किए। उन्होंने वृक्ष लगाने के साथ ही अपने द्वारा लगाये गये वृक्ष की देखभाल करने का संकल्प दिलाया गया। इस कार्यक्रम में सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) संजय कुमार दास, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजय मिश्रा, कार्यालय कर्मी सभाजीत पाल, विनोद कुमार श्रीवास्तव,रामानुज, विनीतराज श्रीवास्तव,आशुतोष तिवारी,महेश कुमार, श्रीमती श्वेता सिंह, बिन्नू सिंह,प्रेमसागर, राकेश तिवारी,सूर्यभान, श्रीमती नसरीन जोहरा, श्री रमेश कुमार एवं अन्य सुनील मिश्रा, नीरज मिश्रा, भोनू, कृष्ण कुमार,उपस्थित रहे। रिपोर्ट, बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

बृक्षारोपण महाअभियान के अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम को परिवहन अधिकारियों ने की शुरुआत

बस्ती ,20 जुलाई : लाइव भारत समाचार :- पर्यावरण को हरा भरा बनाने के लिए देश यशस्वी प्रधानमंत्री ने एक पेड़ मां के नाम की शुरुआत की है, इसी को लेकर जिले में भी पेड़ लगाओ अभियान चल रहा है। वृक्षारोपण महाअभियान-2024 के अन्तर्गत परिवहन विभाग का वृक्षारोपण लक्ष्य 560 था जिसके सापेक्ष परिवहन विभाग द्वारा बक्सर/महरीपुर गॉव में थीम पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ के अन्तर्गत 450 पेड़ नजूल की जमीन पर सागौन, सहजन, आम, अमरूद, नीम लगाये गये जिसमें वहॉ के ग्राम प्रधान श्री मेहताब आलम, स्कूली छात्र/छात्राओं एवं अध्यापकों द्वारा उक्त अभियान में बढ चढ़ कर प्रतिभाग किया गया तथा साथ ही एक पेड़ मॉ के नाम अभियान के अन्तर्गत परिवहन कार्यालय बस्ती के बाउन्ड्री वाल के पीछे छबिलहाखोर गॉव में ग्राम प्रधान एवं गॉव के निवासियों के सहयोग से आरटीओ रवि कांत शुक्ला एवं एआरटीओ पंकज सिंह के साथ, समस्त कार्मिकों द्वारा 110 पेड़ लगाये गये जिसमें सागौन, सहजन, आम, अमरूद, नीम, अशोक, पाम प्रमुख थे ।
आरटीओ रविकांत शुक्ला ने कहा कि मा0मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार वृक्षारोपण अभियान जिले में हर जगह चल रहा है। इसी क्रम में परिवहन विभाग भी एक पेड़ मां के नाम लगाने को प्रेरित किया और कृषकों को निःशुल्क पौध भी वितरित किए। उन्होंने वृक्ष लगाने के साथ ही अपने द्वारा लगाये गये वृक्ष की देखभाल करने का संकल्प दिलाया गया।

इस कार्यक्रम में सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) संजय कुमार दास, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजय मिश्रा, कार्यालय कर्मी सभाजीत पाल, विनोद कुमार श्रीवास्तव,रामानुज, विनीतराज श्रीवास्तव,आशुतोष तिवारी,महेश कुमार, श्रीमती श्वेता सिंह, बिन्नू सिंह,प्रेमसागर, राकेश तिवारी,सूर्यभान, श्रीमती नसरीन जोहरा, श्री रमेश कुमार एवं अन्य सुनील मिश्रा, नीरज मिश्रा, भोनू, कृष्ण कुमार,उपस्थित रहे।

रिपोर्ट, बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *