लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है   दरोगा जी रंगे हाथों धर लिए गए हैं. महिला इंस्पेक्टर के साथ पकड़े गए है. महिला इंस्पेक्टर के परिवार वाले इनकी खातिरदारी कर रहे हैं. वीडियो में गाली गलौज है. मामला यूपी के आगरा का है. [video width="480" height="270" mp4="https://livebharatsamachar.com/wp-content/uploads/2024/08/VID-20240803-WA0000.mp4"][/video] उत्तर प्रदेश : आगरा में महिला इंस्पेक्टर के कमरे पर पुरुष इंस्पेक्टर साहब "रंगे हाथों" धर लिए गए। दोनों की खूब पिटाई हुई। महिला इंस्पेक्टर आगरा और पुरुष इंस्पेक्टर मुजफ्फरनगर में पोस्टेड हैं। पुरुष इंस्पेक्टर साहब के नोएडा में भी खूब चर्चे रहे हैं।   महिला और पुरुष इंस्पेक्टर दोनों ही शादीशुदा हैं। नोएडा से दोनों की प्रेम कहानी शुरू हुई थी। पुरुष इंस्पेक्टर की पत्नी पीछा करते हुए आगरा तक पहुंच गई और एक महिला इंस्पेक्टर के कमरे पर अपने पति को धर दबोचा। परिजनों ने दोनों खाकी वालों की खूब धुनाई की है। महिला एवं पुरुष इंस्पेक्टर का पिटाई होते वीडयो वायरल।
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

दरोगा जी रंगे हाथों धर लिए गए हैं. महिला इंस्पेक्टर के साथ वीडियो वायरल

 

दरोगा जी रंगे हाथों धर लिए गए हैं. महिला इंस्पेक्टर के साथ पकड़े गए है. महिला इंस्पेक्टर के परिवार वाले इनकी खातिरदारी कर रहे हैं. वीडियो में गाली गलौज है. मामला यूपी के आगरा का है.

उत्तर प्रदेश : आगरा में महिला इंस्पेक्टर के कमरे पर पुरुष इंस्पेक्टर साहब “रंगे हाथों” धर लिए गए। दोनों की खूब पिटाई हुई। महिला इंस्पेक्टर आगरा और पुरुष इंस्पेक्टर मुजफ्फरनगर में पोस्टेड हैं। पुरुष इंस्पेक्टर साहब के नोएडा में भी खूब चर्चे रहे हैं।

 

महिला और पुरुष इंस्पेक्टर दोनों ही शादीशुदा हैं। नोएडा से दोनों की प्रेम कहानी शुरू हुई थी। पुरुष इंस्पेक्टर की पत्नी पीछा करते हुए आगरा तक पहुंच गई और एक महिला इंस्पेक्टर के कमरे पर अपने पति को धर दबोचा। परिजनों ने दोनों खाकी वालों की खूब धुनाई की है। महिला एवं पुरुष इंस्पेक्टर का पिटाई होते वीडयो वायरल।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *