बस्ती ,22 अक्टूॅबर : लाइव भारत समाचार :- सू.वि., शासन के प्राथमिकताओं के विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए मण्डलीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने विभाग से संबंधित योजनाओं में अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित करें। उक्त निर्देश मण्डलीय विकास कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक में मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने दिया है। उन्होने निर्माण कार्यो को तेजी से पूर्ण कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि फीनिसिंग व टचप कार्य को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण करायें।
उन्होने कहा कि सरकार की समस्त योजनाओ से पात्र लाभार्थियों को समयबद्धता के साथ लाभ दिया जाय। बेसिक शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि विद्यालयों का समय-समय पर औचक निरीक्षण करते रहें। इसके साथ ही बच्चों के मध्यांह भोजन की गुणवत्ता भी जॉची जाय। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि विकास कार्यो में किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेंगी। सभी मण्डलीय अधिकारी अपने-अपने विभागीय योजनाओं को समयन्तर्गत निर्धारित लक्ष्य को पूरा करना सुनिश्चित करें।
उन्होने सड़क निर्माण, दिव्यांग पेंशन, आधार फीड़िग, 15वॉ वित्त आयोग, पर्यटन विभाग, कृत्रिम गर्भाधान, मत्स्य उत्पादन, अण्डा उत्पादन, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, सेतु निर्माण, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, फसल बीमा, पीएम कुसुम, पं0 दीनदयाल स्ट्रीट लाइट, एकीकृत बागवानी, खराब ट्रांसफार्मर, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास, बायोमेडिकल उपकरण, निराश्रित गोवंश का संरक्षण, शादी अनुदान योजना, भवन निर्माण, प्रोजेक्ट अलंकार, एंबुलेन्स 102 व 108, मोबाइल मेडिकल यूनिट, सिटी स्कैन, दुग्ध मूल्य भुगतान, जल जीवन मिशन, फैमिली आईडी, निराश्रित महिला पेंशन आधार सीडिंग, स्वास्थ्य विभाग से संबंधित योजना तथा पशुओ का टीकाकरण आदि योजना की गहन समीक्षा किया।
बैठक का संचालन संयुक्त विकास आयुक्त संत कुमार ने किया। इसमें जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, सीडीओ जयदेव सी.एस., जयेंद्र कुमार, जयकेश त्रिपाठी, संयुक्त कृषि निदेशक अविनाश चन्द्र तिवारी, उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या अमजद अली अंसारी, तीनों जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारीगण, मुख्य अभियन्ता पीडब्ल्यूडी, तीनों जिलों के अधीक्षण अभियन्ता विद्युत, अधिशासी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड-4 राकेश कुमार गौतम, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत विजय कुमार वर्मा तथा मण्डल के विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार