बस्ती, 28 नवम्बर : लाइव भारत समाचार :- विकास क्षेत्र बहादुरपुर के अक्सडा में स्थित बीडी ग्लोबल एकेडमी में चल रहे 7 दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव का समापन वृहस्पतिवार को विजयी प्रतिभागियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र वितरित कर किया गया। अन्तिम दिन 100 मीटर दौड़, खो खो, कबड्डी, वालीवाल और रस्साकसी खेल में कुल 600 छात्रों ने प्रतिभाग किया। प्रधानाचार्य डॉ. अतुल त्रिपाठी, सचिव अद्या प्रसाद चौधरी, झिनकू लाल इण्टर कालेज के प्रबन्धक अमित चौधरी, प्रधान सुनील चौधरी, राजवंत सिंह, सन्तराम चौधरी, सुनील चौधरी, दुर्गा चौधरी व शोभा चौधरी के साथ मुख्यतिथि के रूप में पहुंचे रुधौली विधायक राजेन्द्र चौधरी ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर और मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
विधायक ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन में अनुशासन लाता है और विषम परिस्थितियों में भी विवेकपूर्वक कार्य करने की क्षमता उत्पन्न करता है। खेल राष्ट्र प्रेम का भाव पैदा है और श्रेष्ठ जनों के प्रति सम्मान के लिये प्रेरित करता है। जो बच्चे किसी कारण प्रतियोगिता में सफल नहीं हो सके उन्हें अगली प्रतियोगिता के लिए एक नई ऊर्जा के साथ तैयारी करना चाहिए। विद्यालय प्रबन्धक निदेशक ई. श्याम लाल चौधरी ने कहा कि इस तरह के खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से बच्चों का शारिरिक एवं मानसिक विकास भी होता है। विद्यालय के बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु विद्यालय प्रबंधन द्वारा नित नए प्रयोग के साथ ही बच्चों को डिजिटल क्लास से जोड़ दिया गया है।
रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार