बस्ती, 28 नवम्बर :- बनकटी ब्लाक मुख्यालय पर स्थित सम्राट अशोक प्रभावंश बालिका इण्टर कालेज में संविधान दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये। अंशिका गौतम ने संविधान गीत प्रस्तुत किया। भाषण प्रतियोगिता में अंशिका गुप्ता,, कु. जरीना व कुमकुम बानो ने क्रमशः प्रथम द्वितीव व तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय परिवार की ओर प्रतिभागी छात्राओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत डा. अम्बेडकर, डा. राजेन्द्र प्रसाद व मां सरस्वती के चित्र पर मुख्य अतिथि डा. अनिल कुमार मौर्य द्वारा माल्यार्पण कर किया गया। उन्होने छात्राओं को संविधान के बारे में जानकारी देते हुये कहा कि संविधान हमे शिक्षा, समानता, अभिव्यक्ति तथा जीवन जीने का अधिकार देता है।
संविधान ही भारतीय लोकतंत्र की जान है। उन्होने कहा हर किसी को संवैधानिक स्वतंत्रता की सीमा समझनी चाहिये। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य श्रीमती नीलम मौर्य ने कहा संविधान हमे अनुशासन में रहकर देश व समाज हित में कार्य करने की प्रेरणा देता है। इस अवसर पर प्रभारी निशा मौर्य, मु. आरिफ, अमृता गौतम, आराधना यादव, अंशिका दूबे, कु. नगमा, प्रीती यादव, शशि चौधरी तथा कार्यालय अधीक्षक काशी प्रसाद पाण्डेय उपस्थित थे।
रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार