बस्ती , 04 दिसंबर : लाइव भारत समाचार :- स्काउट गाइड की गतिविधियां जनउपयोगी, यह सदैव सामाजिक सरोकारों से जुड़ कर देश हित में कार्य करते रहने के लिए जाने जाते हैं, यह विचार मुख्य अतिथि माननीय विधायक हर्रैया अजय सिंह ने व्यक्त किया, वह 39वीं जनपदीय स्काउट गाइड रैली को शिवहर्ष उपाध्याय किसान इण्टर कालेज में प्रतिभागियों को संबोधित कर रहे थे, विशिष्ट अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक ओ.पी. मिश्र ने कहा कि स्काउट गाइड के माध्यम से बच्चों में देश प्रेम की भावना बलवती होती है,
प्राथमिक विद्यालय अहरा के कब और बुलबुल, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिरसिया के स्काउट और गाइड अपने-अपने संवर्ग में अव्वल रहे, नगर माध्यमिक सीनियर स्काउट में जी.आर. एस.इंटर कॉलेज बस्ती प्रथम, शिवहर्ष उपाध्यक्ष किसान इंटर कालेज को द्वितीय स्थान मिला, नगर मा. जूनियर स्काउट में जी. आर. एस. इंटर कॉलेज प्रथम रहा, तहसील मा. सीनियर स्काउट में झिनकू लाल त्रिवेणी राम चौधरी इंटर कॉलेज कलवारी प्रथम, औद्योगिक विकास इंटर कॉलेज बिहरा बाजार द्वितीय स्थान और गन्ना विकास इंटर कॉलेज मुंडेरवा तृतीय स्थान पर रहा, तहसील माध्यमिक जूनियर में झिनकू लाल त्रिवेणी राम चौधरी इंटर कॉलेज कलवारी प्रथम, जनता इंटर कॉलेज भादी मंझरिया द्वितीय स्थान पर रहा, नगर मा. सीनियर गाइड में पाण्डेय गर्ल्स इंटर कॉलेज बस्ती प्रथम,बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज को द्वितीय राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बस्ती को तृतीय स्थान मिला, नगर माध्यमिक जूनियर गाइड में बेगम खैर गर्ल्स इंटर कॉलेज बस्ती प्रथम, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बस्ती द्वितीय एवं श्याम बहादुर आर्य कन्या इंटर कॉलेज बस्ती तृतीय स्थान पर रहा, तहसील मा. सीनियर गाइड में औद्योगिक विकास इंटर कॉलेज बिहरा प्रथम, किसान इंटर कॉलेज परशुरामपुर द्वितीय एवं गन्ना विकास इंटर कॉलेज मुंडेरवा तृतीय स्थान पर रहा। तहसील मा. जूनियर गाइड में रामदास उदय प्रताप औद्योगिक विकास इंटर कॉलेज भटपुरवा प्रथम, जनता इंटर कॉलेज भादी मंझरिया को द्वितीय स्थान मिला, स्काउट, गाइड कमिश्नर हरिराम बंसल, संधिला चौधरी, सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त नौशाद अली सिद्दीकी, एडल्ट रिसोर्स स्काउट, गाइड डॉ हरेन्द्र सिंह, डॉ सुरभि सिंह, कोषाध्यक्ष विद्याधर वर्मा, डॉ बृजेश पासवान, डॉ रीना पाठक, मार्कण्डेय सिंह, अजय प्रताप सिंह, अरुण कुमार मिश्र, डॉ मनोज कुमार सिंह, योगेश कुमार शुक्ल, आज्ञा राम चौधरी, डॉ कृष्ण देव द्विवेदी, राजेश कुमार आर्य, डॉ बृजेश कुमार पासवान, रामपूजन सिंह, डॉ संजय सिंह, लेफ्टिनेंट जितेंद्र कुमार शाही, नीलम सिंह, लीडर ट्रेनर सत्या पाण्डेय, डीटीसी भूपेश कुमार सिंह, नेहा गुप्ता, संगीता प्रजापति, जया पाण्डेय, अबू अनस मेकरानी, आदर्श मिश्र, प्रमोद, विजय, मंशा, नीरज कुमार, आशा त्रिपाठी,
जिला सचिव डॉ कुलदीप सिंह ने रैली संचालक जिला संगठन आयुक्त प्रताप शंकर पाण्डेय सहित सभी निर्णय कर्ताओं, सहयोगियों, रैली को सफल बनाने के लिए उपस्थित लोगों के प्रति कृतज्ञता व्यापित किया, रैली आयोजक मनोज कुमार सिंह ने सभी के प्रति आभार जताया।
रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार