मथुरा- सवारियों से भरी रोडवेज बस में बाइक सवार ने जमकर की तोड़ फोड़।_ रिपोर्ट धनीराम खंडेलवाल।
थाना राया क्षेत्र के मथुरा रोड पर राया से मथुरा की ओर सवारियों से भरी रोडवेज बस में बाइक सवार ने जमकर तोडफ़ोड़ की।और परिचालक के साथ मारपीट कर डाली।घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई।और बस में तोड़फोड़ करने वाले की तलाश में जुट गई।परिचालक ने बताया कि गणमुत्तेस्वर से मथुरा रुट पर बस लेकर चलते हैं।कस्वा राया से निकलते ही बाइक सवार ने मारपीट कर डाली।कहने लगा कि बस में किसी ने थूंक दिया है।जैसे ही बस यमुना एक्सप्रेसवे के समीप पहुँची तो बाइक सवार ने फरसा से गाड़ी के सभी शीशे फोड़ दिये और वहाँ से फ़रार हो गया।वहीं पुलिस ने मौके से बाइक और फरसा को क़ब्जे में लेकर सिरफिरे की तलाश में जुट गई।