लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है कासगंज- मारपीट के मामले में बीजेपी के सदर विधायक को 1 साल की सजा।   11 साल पुराने मामले में बीजेपी के सदर विधायक देवेंद्र राजपूत पर हुआ दोष सिद्ध। 10 जनवरी 2010 को नदरई क्षेत्र में विधायक ने अपने साथी के साथ मिलकर की थी मारपीट, अपर जिला जज गगन कुमार भारती के कोर्ट ने सुनाई सजा, कोर्ट ने सदाचार की 1 वर्ष की परिवीक्षा पर किया विधायक को रिहा, ₹1 लाख के निजी मुचलका दाखिल करने पर रिहा करने के दिये आदेश, कासगंज में बीजेपी से सदर विधायक हैं देवेंद्र राजपूत।
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

कासगंज- मारपीट के मामले में बीजेपी के सदर विधायक को 1 साल की सजा।

कासगंज- मारपीट के मामले में बीजेपी के सदर विधायक को 1 साल की सजा।

 

11 साल पुराने मामले में बीजेपी के सदर विधायक देवेंद्र राजपूत पर हुआ दोष सिद्ध।

10 जनवरी 2010 को नदरई क्षेत्र में विधायक ने अपने साथी के साथ मिलकर की थी मारपीट,

अपर जिला जज गगन कुमार भारती के कोर्ट ने सुनाई सजा,

कोर्ट ने सदाचार की 1 वर्ष की परिवीक्षा पर किया विधायक को रिहा,

₹1 लाख के निजी मुचलका दाखिल करने पर रिहा करने के दिये आदेश,

कासगंज में बीजेपी से सदर विधायक हैं देवेंद्र राजपूत।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *