लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है झाँसी कोरोना की तीसरी लहर को लेकर मंदिर में किया गया हनुमान चालीसा पाठ, मढिया महादेव मंदिर का हुआ शुद्धीकरण _रिपोर्ट- विवेक राजपूत झाँसी  देश में और पूरे विश्व में कोरोना नामक महामारी ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है, शासन व प्रशासन लगातार कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चेतावनी दे रहा है वहीं आम जनता में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। कोरोना की तीसरी लहर को लेकर आज जनमानस की सुरक्षा के लिए सखी के हनुमान मंदिर में 5100 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया गया, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इसके पश्चात विधर्मियों द्वारा दूषित किए गए मढ़िया महादेव मंदिर का गंगाजल से शुद्धीकरण किया गया। इस दौरान अंचल अड़जरिया ने कहा मढ़िया महादेव मंदिर को मुक्त कराने के लिए जिले के लगभग सभी हिंदूवादी नेताओं ने संघर्ष किया है मंदिर को मुक्त करवाने में मुख्य रूप से झांसी सदर विधायक रवि शर्मा, स्वर्गीय रामेश्वर मिश्रा, संतोष शाक्य, अरविंद वर्मा, संजीव तिवारी आदि लोगों का विशेष योगदान रहा है। 16 अगस्त को कुछ विधर्मियों द्वारा मंदिर में प्रवेश कर भगवान शिव को जल अर्पण किया गया जिससे हिंदू समाज में आक्रोश फैल गया। ऐसे विधर्मियों को हिंदू जागरण मंच द्वारा चेतावनी दी जाती है यदि अगली बार ऐसे किसी कार्यक्रम की पुनरावृत्ति की गई तो उसके परिणाम बहुत ही विपरीत होंगे। वहीं मढ़िया महादेव के मुख्य पुजारी ने कहा यह मंदिर बहुत संघर्षों के बाद मुक्त हुआ है जिन विधर्मियों ने मंदिर पर कब्जा कर रखा था उन्हीं के द्वारा मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक करना न्याय संगत नहीं है आज हिंदू जागरण मंच द्वारा मंदिर का शुद्धिकरण किया गया है। इस कार्यक्रम के दौरान महानगर अध्यक्ष श्रीराम नरवरिया, महानगर उपाध्याय राजीव गर्ग, रवि खटीक, अरुण, आकाश कुशवाहा, मयंक, ललित, अनुज, मोनू, गौरव, केपी ठाकुर, आशुतोष, मोहन, मनोज, नरेंद्र एवं मीडिया प्रभारी अतुल वर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

झाँसी कोरोना की तीसरी लहर को लेकर मंदिर में किया गया हनुमान चालीसा पाठ, मढिया महादेव मंदिर का हुआ शुद्धीकरण

झाँसी कोरोना की तीसरी लहर को लेकर मंदिर में किया गया हनुमान चालीसा पाठ, मढिया महादेव मंदिर का हुआ शुद्धीकरण _रिपोर्ट- विवेक राजपूत झाँसी 

देश में और पूरे विश्व में कोरोना नामक महामारी ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है, शासन व प्रशासन लगातार कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चेतावनी दे रहा है वहीं आम जनता में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। कोरोना की तीसरी लहर को लेकर आज जनमानस की सुरक्षा के लिए सखी के हनुमान मंदिर में 5100 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया गया, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इसके पश्चात विधर्मियों द्वारा दूषित किए गए मढ़िया महादेव मंदिर का गंगाजल से शुद्धीकरण किया गया। इस दौरान अंचल अड़जरिया ने कहा मढ़िया महादेव मंदिर को मुक्त कराने के लिए जिले के लगभग सभी हिंदूवादी नेताओं ने संघर्ष किया है मंदिर को मुक्त करवाने में मुख्य रूप से झांसी सदर विधायक रवि शर्मा, स्वर्गीय रामेश्वर मिश्रा, संतोष शाक्य, अरविंद वर्मा, संजीव तिवारी आदि लोगों का विशेष योगदान रहा है। 16 अगस्त को कुछ विधर्मियों द्वारा मंदिर में प्रवेश कर भगवान शिव को जल अर्पण किया गया जिससे हिंदू समाज में आक्रोश फैल गया। ऐसे विधर्मियों को हिंदू जागरण मंच द्वारा चेतावनी दी जाती है यदि अगली बार ऐसे किसी कार्यक्रम की पुनरावृत्ति की गई तो उसके परिणाम बहुत ही विपरीत होंगे। वहीं मढ़िया महादेव के मुख्य पुजारी ने कहा यह मंदिर बहुत संघर्षों के बाद मुक्त हुआ है जिन विधर्मियों ने मंदिर पर कब्जा कर रखा था उन्हीं के द्वारा मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक करना न्याय संगत नहीं है आज हिंदू जागरण मंच द्वारा मंदिर का शुद्धिकरण किया गया है। इस कार्यक्रम के दौरान महानगर अध्यक्ष श्रीराम नरवरिया, महानगर उपाध्याय राजीव गर्ग, रवि खटीक, अरुण, आकाश कुशवाहा, मयंक, ललित, अनुज, मोनू, गौरव, केपी ठाकुर, आशुतोष, मोहन, मनोज, नरेंद्र एवं मीडिया प्रभारी अतुल वर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *