लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है *आठ माह पूर्व गायब महिला आरक्षी वृन्दावन मैं पोशाक बेचते हुए मिली ,अधिकारियों पर उत्पीड़न करने समेत कई गंभीर आरोप लगाए।* [video width="640" height="640" mp4="https://livebharatsamachar.com/wp-content/uploads/2021/09/VID-20210902-WA0039.mp4"][/video] वृन्दावन छत्तीषगढ़ के रायपुर के राजेंद्र नगर क्षेत्र से करीब आठ माह पूर्व गायब हुई महिला सिपाही अंजना सहीस बुधवार की दोपहर को वृंदावन में परिक्रमा मार्ग स्थित बाल किशन आश्रम के समीप से रायगढ़ पुलिस ने बरामद कर ली। रायपुर के थाना न्यू राजेंद्र नगर में तैनात सब इंस्पेक्टर गुरविंदर सिंह संधू ने गायब हुई महिला आरक्षी को स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर थाने ले आये। पुलिस के पूछताछ करने से नाराज महिला थाने से भाग निकली । साथ ले जाने पर महिला बिफर गई और सड़क पर बैठकर जमकर हंगामा काटा । जिसे वापस थाने लाने के लिए पुलिस कर्मियों को कड़ी मसक्कत करनी पड़ी। काफी देर के बाद महिला को समझा-बुझाकर थाने ले जाया गया। जहां महिला आरक्षी ने पुलिस के साथ जाने से इनकार कर दिया वहीं रायपुर पुलिस कर्मियों ने दो लोगों की सुपुर्दगी में महिला को देकर उनके हस्ताक्षर करा लिए और वापस चले गए । सब इंस्पेक्टर गुरविंदर सिंह संधू ने बताया की छत्तीसगढ़ के जनपद रायगढ़ की रहने वाली अंजना सहिस रायपुर में पुलिस आरक्षी के पद पर नौकरी करती है। जो 21 नम्वम्बर 2020 को रायपुर में थाना न्यू राजेंद्र नगर क्षेत्र से गायब हो गई थी । इस मामले में महिला आरक्षी की मां उषा सहिस ने राजेंद्र नगर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी । वही महिला आरक्षी ने विभागीय अधिकारियों पर उत्पीड़न करने समेत कई गंभीर आरोप लगाए है। धनीराम खंडेलवाल की रिपोर्ट   
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

आठ माह पूर्व गायब महिला आरक्षी वृन्दावन मैं पोशाक बेचते हुए मिली ,अधिकारियों पर उत्पीड़न करने समेत कई गंभीर आरोप लगाए।

*आठ माह पूर्व गायब महिला आरक्षी वृन्दावन मैं पोशाक बेचते हुए मिली ,अधिकारियों पर उत्पीड़न करने समेत कई गंभीर आरोप लगाए।*

वृन्दावन छत्तीषगढ़ के रायपुर के राजेंद्र नगर क्षेत्र से करीब आठ माह पूर्व गायब हुई महिला सिपाही अंजना सहीस बुधवार की दोपहर को वृंदावन में परिक्रमा मार्ग स्थित बाल किशन आश्रम के समीप से रायगढ़ पुलिस ने बरामद कर ली।

रायपुर के थाना न्यू राजेंद्र नगर में तैनात सब इंस्पेक्टर गुरविंदर सिंह संधू ने गायब हुई महिला आरक्षी को स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर थाने ले आये।

पुलिस के पूछताछ करने से नाराज महिला थाने से भाग निकली ।

साथ ले जाने पर महिला बिफर गई और सड़क पर बैठकर जमकर हंगामा काटा ।

जिसे वापस थाने लाने के लिए पुलिस कर्मियों को कड़ी मसक्कत करनी पड़ी।

काफी देर के बाद महिला को समझा-बुझाकर थाने ले जाया गया। जहां महिला आरक्षी ने पुलिस के साथ जाने से इनकार कर दिया वहीं रायपुर पुलिस कर्मियों ने दो लोगों की सुपुर्दगी में महिला को देकर उनके हस्ताक्षर करा लिए और वापस चले गए ।

सब इंस्पेक्टर गुरविंदर सिंह संधू ने बताया की छत्तीसगढ़ के जनपद रायगढ़ की रहने वाली अंजना सहिस रायपुर में पुलिस आरक्षी के पद पर नौकरी करती है। जो 21 नम्वम्बर 2020 को रायपुर में थाना न्यू राजेंद्र नगर क्षेत्र से गायब हो गई थी । इस मामले में महिला आरक्षी की मां उषा सहिस ने राजेंद्र नगर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी ।

वही महिला आरक्षी ने विभागीय अधिकारियों पर उत्पीड़न करने समेत कई गंभीर आरोप लगाए है।

धनीराम खंडेलवाल की रिपोर्ट 

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *