कासगंज-पुलिस ने किया बड़ा खुलासा। पुलिस ने 04 लोगों की हत्या का किया खुलासा ।
पुलिस ने आरोपी राकेश को किया गिरफ्तार।
उसकी निशान देहि पर सभी लोगों के कंकाल किये बरामद ।
महिला पुलिस कर्मी के प्यार में पागल आरोपी ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर शव को बेसमेंट में दफनाया था ।
ग्रेटर नोएडा में घटना को दिया था अंजाम उसके बाद आरोपी ने एक गांव के ही युवक की हत्या की घटना को कासगंज के थाना ढोलना क्षेत्र में दिया था अंजाम पुलिस को गुमराह करने के लिए युवक की हत्या के बाद अपना आधार कार्ड डाल कर मोके से हुआ था फरार ।
अपनी पहचान छुपाने के लिए आरोपी ने कराई थी चेहरे की सर्जरी।
एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने जिले में चार्ज लेने के बाद ही इस घटना के खुलासे के लिए कर दिया था प्रयास ।
एसपी ने जिले में चार्ज लेने के 40 दिन में ही किया 03 साल पुरानी चार लोगों की हत्या का खुलासा ।
एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने एसओजी टीम के साथ मिलकर डीएनए , सर्विलांस की मदद से किया बड़ा खुलासा । पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी
कोतवाली ढोलना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला था आरोपी राकेश।