लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है   मैनपुरी पहुंचकर राज्यपाल आनंदी बेन ने कृषि विभाग आंगनवाड़ी केंद्र का किया औचक निरीक्षण तो वही सामूहिक विवाह में की शिरकत मिडिया से बनाई गई दूरिया।     उत्तर प्रदेश के राज्यपाल महोदया आनंदीबेन पटेल जनपद मैनपुरी पहुंची  राज्यपाल का इस एक दिवसीय भ्रमणके दौरान  प्रशासन स्तर पर खामियां देखने को मिली   सामूहिक विवाह मंच पर लगी राज्यपाल की फोटो पर लगाएं फूल मालाएं   प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भी नहीं बख्शा गया   5 घंटे तक जनपद में रही राज्यपाल मीडिया से बनाई दूरियां बीजेपी कार्यकर्ता, नेता, मंत्री, व्यापारी वर्ग के लोगों की सर्किट हाउस में थी एंट्री मीडिया पूर्ण रूप से प्रतिबंधित   सरकार की योजनाओं का किया गुणगान लोगों की नहीं सुनी कोई समस्या प्रोटोकॉल का दुहाई देकर नहीं दिया किसी को मिलने   कार्यक्रम से पूर्व उनका स्वागत किया गया मैनपुरी पहुंचने के बाद उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र पहुंचकर  निरीक्षण किया तो वही लगी प्रदर्शनी का भी निरीक्षण किया  इस दौरान प्रदर्शनी में मौजूद किसानो ने  राजपाल जी को हल भेंट किया तो वही जनपद के जागीर ब्लाक पहुंचकर आंगनवाड़ी केंद्र कछपुरा मैं शिरकत की जहां उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सीधा संवाद किया इसके अलावा गर्भवती महिलाओं की भी जानकारी ली और उन्हें को पुष्टाहार वितरण और समय-समय पर टीकाकरण कराए जाने की सलाह दी सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं को दिए जाने वाली धनराशि का भी सदुपयोग करने को कहा तो वही प्रधानों  से भी सीधा संवाद किया तो उन्होंने इस अवसर पर बृक्षारोपण भी किया  इसके बाद राजपाल महोदय मैनपुरी श्री देवी मेला  पांडाल में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची जहां उन्होंने 120 नए दंपत्ति गठबंधन में बंदे नए जोड़ों को दीया सामूहिक आशीर्वाद और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए नव दंपतियों के परिजनों से आग्रह किया के इन नव विवाहिताओं को बहू न समझकर बेटी समझना जिससे उन्हें सांस की जगह मां मिल सके ।
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

मैनपुरी पहुंचकर राज्यपाल आनंदी बेन ने कृषि विभाग आंगनवाड़ी केंद्र का किया औचक निरीक्षण तो वही सामूहिक विवाह में की शिरकत मिडिया से बनाई गई दूरिया

 

मैनपुरी पहुंचकर राज्यपाल आनंदी बेन ने कृषि विभाग आंगनवाड़ी केंद्र का किया औचक निरीक्षण तो वही सामूहिक विवाह में की शिरकत मिडिया से बनाई गई दूरिया।

 

 

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल महोदया आनंदीबेन पटेल जनपद मैनपुरी पहुंची  राज्यपाल का इस एक दिवसीय भ्रमणके दौरान  प्रशासन स्तर पर खामियां देखने को मिली

 

सामूहिक विवाह मंच पर लगी राज्यपाल की फोटो पर लगाएं फूल मालाएं

 

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भी नहीं बख्शा गया

 

5 घंटे तक जनपद में रही राज्यपाल मीडिया से बनाई दूरियां बीजेपी कार्यकर्ता, नेता, मंत्री, व्यापारी वर्ग के लोगों की सर्किट हाउस में थी एंट्री मीडिया पूर्ण रूप से प्रतिबंधित

 

सरकार की योजनाओं का किया गुणगान लोगों की नहीं सुनी कोई समस्या प्रोटोकॉल का दुहाई देकर नहीं दिया किसी को मिलने

 

कार्यक्रम से पूर्व उनका स्वागत किया गया मैनपुरी पहुंचने के बाद उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र पहुंचकर  निरीक्षण किया तो वही लगी प्रदर्शनी का भी निरीक्षण किया  इस दौरान प्रदर्शनी में मौजूद किसानो ने  राजपाल जी को हल भेंट किया तो वही जनपद के जागीर ब्लाक पहुंचकर आंगनवाड़ी केंद्र कछपुरा मैं शिरकत की जहां उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सीधा संवाद किया इसके अलावा गर्भवती महिलाओं की भी जानकारी ली और उन्हें को पुष्टाहार वितरण और समय-समय पर टीकाकरण कराए जाने की सलाह दी सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं को दिए जाने वाली धनराशि का भी सदुपयोग करने को कहा तो वही प्रधानों  से भी सीधा संवाद किया तो उन्होंने इस अवसर पर बृक्षारोपण भी किया  इसके बाद राजपाल महोदय मैनपुरी श्री देवी मेला  पांडाल में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची जहां उन्होंने 120 नए दंपत्ति गठबंधन में बंदे नए जोड़ों को दीया सामूहिक आशीर्वाद और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए नव दंपतियों के परिजनों से आग्रह किया के इन नव विवाहिताओं को बहू न समझकर बेटी समझना जिससे उन्हें सांस की जगह मां मिल सके ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *