सिद्धार्थनगर: पुलिस और दो अपराधी के बीच में मुठभेड़ । एक पुलिसकर्मी और एक अपराधी मठभेड़ में घायल ।
सिद्धार्थनगर जिले के डिडाई थानाक्षेत्र में आज एसओजी टीम, पुलिस की 2 अपराधियो से मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक अपराधी के पैर में गोली लगी वही एक एसओजी के सिपाही के हाथ मे गोली लगी है। दोनों का उपचार मिठवल सीएचसी में चल रहा है। इस मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि काफी दिनों से खबर मिल रही थी कि एक अपराधी जिले में अपराध करने के फिराक में आ रहा है। इसी के चलते आज सुबह डिडई थानाक्षेत्र में दुबौलिया के पासचेकिंग की जा रही थी । इसी दौरान दुबौलिया की तरफ से संदिग्ध आता दिखाई पड़ा। जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो उसने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जिससे एसओजी के सिपाही के हाथ मे गोली लगी। पुलिस टीम ने भी आत्म रक्षा में फायर किया तो अपराधी हरिकृष्ण के पैर में गोली लगी। जिसे गिरफ्तार करके एक अवैध तमंचा ,2 जिंदा कारतूस व एक खोखा बरामद हुआ। पूंछतांछ में उसने बताया कि वह महराजगंज का हरीकृष्ण है। यह महराजगंज जिले का ताप तेन अपराधी है। साथ ही महराजगंज व गोरखपुर का इनमिया बदमाश है। इसके ऊपर क्रमश 15 हजार व 25 हजार का पुलिस ने घोषित कर रखा है। साथ ही देवरिया जिले में भी वांछित है। यह लोगो को गोली मारकर लूट करता था। इसके खिलाफ तीन जिलों में 10 मुकदमे दर्ज है।