सिपाही ने धोखा देकर युवती से की दूसरी शादी m
कौशांबी ज़िले में पहले से शादीशुदा सिपाही ने नाबालिग़ किशोरी को धोखे में रख कर उसके साथ शादी रचाई, किशोरी को बिदा कर लखनऊ ले गया। लेकिन रात बिताने के बाद पीड़िता को उसके गांव के बाहर छोड़ कर फरार हो गया। शिकायत लेकर एसपी कार्यलय पहुची माँ-बेटी ने चरवा पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की 4 लाख रुपये लेकर सुलह समझौता कर लो। नही तो उल्टा जेल भेज देंगे, शिकायती पत्र मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक ने जांच कर कार्यवाई का आश्वासन दिया हैं।
चरवा थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता की माँ ने बताया कि सिपाही समल कुमार दूध लेने उसके घर आया करता था। उसी दौरान नाबालिग़ बेटी से उसके सम्बन्ध हो गए। बेटी से सम्बंध के बारे में जानकारी होने पर हमने सिपाही को बुलाकर बात की तो वह शादी करने को तैयार हो गया। 23 अगस्त को कुछ लोगो के सामने सिपाही ने किशोरी से शादी कर ली। और किशोरी को लखनऊ ले कर गया। एक रात रखने के बाद सिपाही किशोरी को लेकर उसके गांव पहुचा, और उसको गाँव के बाहर छोड़ कर फ़रार हो गया। धोखा खाने के बाद माँ- बेटी ने समल के बार मे पता किया तो हैरान कर देने वाली जानकारी मिली। सिपाही पहले से ही शादीशुदा निकला। ये जानकर पैरोंतले ज़मीन खिसक गई। जब माँ- बेटी इसकी शिक़ायत लेकर चरवा थाने पहुची। तो आरोप है कि वह पुलिस वालों ने ये कहा कर भगा दिया कि मुकदमा दर्ज कर वह अपने डिपार्टमेंट की बदनामी नही कराएंगे। यही नही 4 लाख रुपये लेकर सुलह होने की भी बात कही। सुलह नही होने पर उल्टा जेल भेजने की धमकी दी। डरी-सहमी माँ-बेटी पुलिस अधीक्षक कार्यलय पहुच कर एएसपी से शिकायती पत्र दे कर न्याय की गुहार लगाई हैं।
कौशांबी राहुल भट्ट की रिपोर्ट