लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के नेतृत्व में किसान-नौजवान-पटेल यात्रा 12 सितम्बर को गोरखपुर पहुंचेगी जनपद में जगह जगह स्वागत एवं सभा होगी प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल 12 सितम्बर को देवरिया से चलकर 9 बजे गोरखपुर की सीमा में प्रवेश करेंगे चौरीचौरा फुटहवा ईनार में सभा व स्वागत, मोतीराम अड्डा में स्वागत, रामनगर कडजहां में स्वागत, बनसप्ति मंदिर पर स्वागत, सुबा बाजार में स्वागत, कूड़ाघाट में स्वागत, मोहद्दीपुर में स्वागत, विश्वविद्यालय चौराहा पर स्वागत होते हुए 11:00 बजे से जिला/महानगर सपा के नेतृत्व में नेपाल क्लब निकट आरटीओ ऑफिस में स्वागत व सभा होगी तत्पश्चात 12:00 बजे छात्र संघ चौराहा पैडलेगंज होते हुए देवरिया बाईपास पर पूर्व विधायक विजय बहादुर यादव के आवास पर स्वागत व शिष्टाचार मुलाकात के उपरांत नौसड में स्वागत, सहजनवा में तहसील रोड अंबे मैरिज हाल में स्वागत एवं सभा के उपरांत कालेसर से फोरलेन रास्ते जगतबेला होतें हुए डोहरिया में स्वागत व सभा के उपरांत शहर में रात्रि विश्राम के उपरांत 13 सितंबर को सहारा स्टेट गेस्ट हाउस से 8:00 बजे मोहद्दीपुर पादरी बाजार होते हुए पिपराइच में 9:00 बजे मोटे शिव मंदिर के बगल में स्वागत व सभा तत्पश्चात पिपराइच चुंगी चौराहा विजय चौक होते हुए बरगदही में 10:00 बजे स्वागत व सभा होगी तत्पश्चात भटहट होते हुए महाराजगंज जनपद के लिए प्रस्थान करेंगे
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के नेतृत्व में किसान-नौजवान-पटेल यात्रा 12 सितम्बर को।

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के नेतृत्व में किसान-नौजवान-पटेल यात्रा 12 सितम्बर को

गोरखपुर पहुंचेगी जनपद में जगह जगह स्वागत एवं सभा होगी प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल 12 सितम्बर को देवरिया से चलकर 9 बजे गोरखपुर की सीमा में प्रवेश करेंगे चौरीचौरा फुटहवा ईनार में सभा व स्वागत, मोतीराम अड्डा में स्वागत, रामनगर कडजहां में स्वागत, बनसप्ति मंदिर पर स्वागत, सुबा बाजार में स्वागत, कूड़ाघाट में स्वागत, मोहद्दीपुर में स्वागत, विश्वविद्यालय चौराहा पर स्वागत होते हुए 11:00 बजे से जिला/महानगर सपा के नेतृत्व में नेपाल क्लब निकट आरटीओ ऑफिस में स्वागत व सभा होगी तत्पश्चात 12:00 बजे छात्र संघ चौराहा पैडलेगंज होते हुए देवरिया बाईपास पर पूर्व विधायक विजय बहादुर यादव के आवास पर स्वागत व शिष्टाचार मुलाकात के उपरांत नौसड में स्वागत, सहजनवा में तहसील रोड अंबे मैरिज हाल में स्वागत एवं सभा के उपरांत कालेसर से फोरलेन रास्ते जगतबेला होतें हुए डोहरिया में स्वागत व सभा के उपरांत शहर में रात्रि विश्राम के उपरांत 13 सितंबर को सहारा स्टेट गेस्ट हाउस से 8:00 बजे मोहद्दीपुर पादरी बाजार होते हुए पिपराइच में 9:00 बजे मोटे शिव मंदिर के बगल में स्वागत व सभा तत्पश्चात पिपराइच चुंगी चौराहा विजय चौक होते हुए बरगदही में 10:00 बजे स्वागत व सभा होगी तत्पश्चात भटहट होते हुए महाराजगंज जनपद के लिए प्रस्थान करेंगे

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *