लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है संतकबीरनगर– जिले में कल यूपी सीएम आदित्यनाथ आ रहें हैं, सीएम योगी कल सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर पुलिस लाइन के हेलीपैड पर उड़न खटोले से उतरेंगे जहां से वो सड़क मार्ग द्वारा जिला कारागार जाएंगे। दरअसल सीएम योगी 125 करोड़ 99 लाख की लागत से बने नव निर्मित जिला कारागार का लोकार्पण और जनसभा को सम्बोधित करने आ रहें है।सीएम के आगमन की सूचना के बाद बीते दो दिनों से प्रशासन हरकत में है, सीएम की ख़ुशामद में जुटा प्रशासनिक अमला उनकी आवभगत में कहीं से भी कोई कोर कसर नही छोड़ना चाह रहा है इसलिए जिले की डीएम-एसपी समेत सभी विभागों के अफसर दिन रात एक करके जहां स्वच्छता महा मिशन चला रहे हैं वहीं अफसरों ने सैकड़ो सफाईकर्मियों की डियूटी सड़क किनारे उगे घासों, झाड़ झंखाड़ो को साफ़ करने के लिए लगा रखी है, पुलिस लाइन से लेकर जिला कारागार तक जाने वाली सड़क में जो गड्ढे थे उनको रातों रात पाट उसपर ड्रामर डाल चकाचक करते हुए बनकटिया चौराहे से लेकर जिला कारागार तक जाने वाली जर्जर सड़क पर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा मानो रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर रातों रात उसका कायाकल्प कर दिया गया। सीएम साहब को जर्जर सड़क से झटके न लगे इस बात का भी ख्याल रखते हुए जिले के “साहबों” ने सड़क को बहुत ही अच्छे तरीके से बनवाया है। रातों रात साफ सफाई के साथ बनकटिया से जेल तक जाने वाली जर्जर सड़क पर कार्य होते देख ग्रामीण भी भौचक रहे,शायद उन्हें नही पता रहा होगा कि मुख्यमंत्री आने वाले हैं? ग्रामीण तो खुश थे कि अब हिचकोले खाने वाली बनकटिया से जेल तक जाने वाली सड़क जो ग्राम अनई समेत तमाम गाँवो को जोड़ती है वो ठीक हो जाएगी, पर ग्रामीणों की ये खुशी जिला कारागार गेट के 100 मीटर आगे जाते ही गायब हो गयी क्योंकि उसके आगे की सड़क तो जस की तस है, कुल मिलाकर अफसरों ने सिर्फ सीएम योगी को खुश करने का प्लान बनाया है न कि ग्रामीणों को अच्छी सड़क देने का।ग्रामीणों को जब ये बात पता चली कि सड़क निर्माण का काम मुख्यमंत्री जी के आने पर हो रहा है तो ग्रामीणों ने कहा कि काश सीएम साहब हर रोज जिले में आते तो शायद जिले की सभी सड़के बन जाती।
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ख़ुशामद में बन रही है रोड। कल आ रहे हैं सीएम योगी

संतकबीरनगर– जिले में कल यूपी सीएम आदित्यनाथ आ रहें हैं, सीएम योगी कल सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर पुलिस लाइन के हेलीपैड पर उड़न खटोले से उतरेंगे जहां से वो सड़क मार्ग द्वारा जिला कारागार जाएंगे। दरअसल सीएम योगी 125 करोड़ 99 लाख की लागत से बने नव निर्मित जिला कारागार का लोकार्पण और जनसभा को सम्बोधित करने आ रहें है।सीएम के आगमन की सूचना के बाद बीते दो दिनों से प्रशासन हरकत में है, सीएम की ख़ुशामद में जुटा प्रशासनिक अमला उनकी आवभगत में कहीं से भी कोई कोर कसर नही छोड़ना चाह रहा है इसलिए जिले की डीएम-एसपी समेत सभी विभागों के अफसर दिन रात एक करके जहां स्वच्छता महा मिशन चला रहे हैं वहीं अफसरों ने सैकड़ो सफाईकर्मियों की डियूटी सड़क किनारे उगे घासों, झाड़ झंखाड़ो को साफ़ करने के लिए लगा रखी है, पुलिस लाइन से लेकर जिला कारागार तक जाने वाली सड़क में जो गड्ढे थे उनको रातों रात पाट उसपर ड्रामर डाल चकाचक करते हुए बनकटिया चौराहे से लेकर जिला कारागार तक जाने वाली जर्जर सड़क पर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा मानो रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर रातों रात उसका कायाकल्प कर दिया गया। सीएम साहब को जर्जर सड़क से झटके न लगे इस बात का भी ख्याल रखते हुए जिले के “साहबों” ने सड़क को बहुत ही अच्छे तरीके से बनवाया है। रातों रात साफ सफाई के साथ बनकटिया से जेल तक जाने वाली जर्जर सड़क पर कार्य होते देख ग्रामीण भी भौचक रहे,शायद उन्हें नही पता रहा होगा कि मुख्यमंत्री आने वाले हैं? ग्रामीण तो खुश थे कि अब हिचकोले खाने वाली बनकटिया से जेल तक जाने वाली सड़क जो ग्राम अनई समेत तमाम गाँवो को जोड़ती है वो ठीक हो जाएगी, पर ग्रामीणों की ये खुशी जिला कारागार गेट के 100 मीटर आगे जाते ही गायब हो गयी क्योंकि उसके आगे की सड़क तो जस की तस है, कुल मिलाकर अफसरों ने सिर्फ सीएम योगी को खुश करने का प्लान बनाया है न कि ग्रामीणों को अच्छी सड़क देने का।ग्रामीणों को जब ये बात पता चली कि सड़क निर्माण का काम मुख्यमंत्री जी के आने पर हो रहा है तो ग्रामीणों ने कहा कि काश सीएम साहब हर रोज जिले में आते तो शायद जिले की सभी सड़के बन जाती।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *