डुमरियागंज: अधिवक्ता सभा के प्रदेश सचिव का सपा जिला सचिव व युवा सपा नेता ने किया माल्यार्पण।_रिपोर्टः मनोज शुक्ला
सिद्धार्थनगर।।शनिवार को डुमरियागंज स्थित एक गेस्ट हाउस में सपा अधिवक्ता सभा के प्रदेश सचिव एस.के.मेंहदी रिजवी का डुमरियागंज आगमन पर जोरदार स्वागत सपा जिला सचिव सुरेश चंद्र यादव तथा युवा सपा नेता रामफेर उर्फ अंशु यादव ने किया।
इस मौके पर सपा अधिवक्ता सभा के प्रदेश सचिव एस.के.रिजवी ने कहा कि भाजपा की प्रदेश व केन्द्र सरकार से जनता ऊब चुकी है, बेरोजगारी तथा मंहगाई की मार से किसान,नौजवान के साथ व्यापारी त्रस्त है।आने वाले यूपी विधानसभा चुनाव में सपा की सरकार बनेगी।जिला सचिव सुरेश चंद्र यादव ने कहा कि क्षेत्र मे लोग बाढ़ की त्रास्दी झेल रहे,किसानो की फसले बर्वाद हो चुकी मगर सरकार के तरफ से केवल बाढ़ रहत के नाम पर औपचारिका पूरी की जा रही है।किसानों के फसलों का मुआवजा राशि भी महगाई के हिसाब ना काफी है।युवा सपा नेता रामफेर उर्फ अंशु यादव ने कहा कि सपा सरकार मे सभी खुशहाल थे तथा सपा सरकार के नितियों को लोग याद कर रहे है। भाजपा सरकार केवल धर्म तथा जातिवाद की राजनिति करती है जिसे अब जनता समझ चुकी है।इस मौके पर एडवोकेट ओमप्रकाश श्रीवास्तव,अफ्सर रिजवी,घिसियावन यादव,अजय यादव,शाहजहाँ, मोहम्मद शईद,सितारा,सोनियां,रिंकू मिश्रा,पप्पू पांण्डेय,रिक्कू मेंहदी,दयाराम आदि लोग मौजूद रहे।