कलेक्ट्रेट मे समीक्षा बैठक, जिला अधिकारी ने मुकदमा दर्ज करने का दिया
अम्बेडकरनगर -जिला अधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन/अपूर्ण परियोजना (सड़कों को छोड़कर) की समीक्षा बैठक किया गया। बैठक के दौरान जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अनुपम सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि 50लाख एवं उससे अधिक लागत मूल्य की निर्माणाधीन 14 परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं परंतु अभी तक सभी स्थानांतरित नहीं की गई हैं। केवल कुछ ही परियोजनाएं हैंड ओवर की गई है। जिस पर जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था को निर्देश देते हुए कहा कि बाकी पूर्ण परियोजनाओं को जल्द से जल्द हैंड ओवर किया जाए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा अपूर्ण परियोजनाओं का बिंदुवार समीक्षा किया गया। उन्होंने समस्त कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश देते हुए कहा कि अपूर्ण परियोजनाओं को पूर्ण कराते हुए शीघ्रता से हस्तांतरित करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देश देते हुए कहा कि जो भी परियोजनाएं हैंडोवर हो चुकी हैं उन्हें एक सप्ताह के अंदर सारी सेवाएं चालू किया जाए।आईटीआई अकबरपुर में आईटीआई लैब, कार्यशाला एवं थ्योरी कक्ष का निर्माण के परियोजना प्रबंधक द्वारा बिना कार्य पूर्ण कराए ही धनराशि का गबन कर लिया गया। जिससे कार्य 80 प्रतिशत पर रुका हुआ है ।जिलाधिकारी ने तत्काल जिम्मेदार अधिकारियों को एफ आई आर दर्ज कराने का निर्देश दिया बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अनुपम सिंह, संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी उपस्थित रहे।