सिद्धार्थ नगर : 30 वर्षीय युवक का शव पानी में तैरता मिला परिजनों ने लगाया ऑनरकिलिंग का आरोप।
सिद्धार्थनगर जिले में आज 30 वर्षीय युवक का शव पानी में तैरता मिला। सदर थाना क्षेत्र जमुआर नाले में धौरीकुया गाँव के पास शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान जिला मुख्यालय के बेलहिया निवासी आशीष जायसवाल के रूप में हुई है। आशीष के परिजन उसकी हत्या के साथ साथ ऑनर किलिंग की बात कह रहे है। आपको बताते चले कि मृतक आशीष जयसवाल का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह अपनी प्रेमिका के साथ अपनी फोटो सोसल साइड पर डाल दिया था। आशीष मंगलवार से वह अपने घर से गायब था। गायब होने से पहले वह अपना 10 मिनट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर डाल था। जिसमे उसने अपनी प्रेमिका के घर वालों द्वारा हत्या की आशंका भी जाहिर की थी। आशीष का शव मिलने से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है और वे सीधे तौर पर ऑनर किलिंग की बात कह रहे है । वही पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया।
इस मामले में सीओ सदर प्रदीप कुमार यादव का कहना है की परिजनों की तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट , सन्दीप पाण्डेय