लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है संत कबीर नगर: साथा  ब्लाक का एक ऐसा गांव जहां  प्रधान के मुम्बई रहते हैं चुनावीी फाइनेंसर  चला रहे हैं  प्रधानी   शिकायतकर्ता के अनुसार बढ़या गांव के विकास कार्यो में की गई है भारी अनियमितता, आवास, शौचालय के नाम पर हुआ है जमकर लेनदेन।   प्रधानी जिताने में फाइनेंसर ने किया था खर्च तो अब निकाल रहा है अपना पैसा ,गड़बड़ी मिली तो असल प्रधान को जाना पड़ सकता है जेल।   वर्ष 2020- 2021 सत्र में कराये गये मनरेगा कार्यो को नाम बदल कर दुबारा कराकर लिया गया है भुगतान ग्रामीणो का ऐसा है कहना।   एक दैनिक अखबार में छपी खबर के अनुसार आवास में धनउगाही व प्रधान के गांव न रहने की पीडी करेंगे जांच।   आखिर फर्जी हस्ताक्षर के भरोसे कैसे हो जा रहा है सांथा ब्लाक में मनरेगा का कार्य सीबीआई जांच के जद में भी आ चुका है यह ब्लाक फिर भी नही हो रहा है सुधार।   जिले में सबसे ज्यादा अनियमितता की इसी ब्लाक से होती है शिकायत, पूर्व में सिकरी, सेवहा चौबे ग्राम पंचायत में कई लोगो पर दर्ज हो चुका है मुकदमा रैधरपार, गौरीराई से रिकबरी का हो चुका है आदेश जांच में आ चुके हैं मेंहदूपार, धर्मसिंहवा, व अन्य तमाम गांव।    
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

संत कबीर नगर: साथा  ब्लाक का एक ऐसा गांव जहां  प्रधान के मुम्बई रहते हैं चुनावीी फाइनेंसर  चला रहे हैं  प्रधानी

संत कबीर नगर: साथा  ब्लाक का एक ऐसा गांव जहां  प्रधान के मुम्बई रहते हैं चुनावीी फाइनेंसर  चला रहे हैं  प्रधानी

 

शिकायतकर्ता के अनुसार बढ़या गांव के विकास कार्यो में की गई है भारी अनियमितता, आवास, शौचालय के नाम पर हुआ है जमकर लेनदेन।

 

प्रधानी जिताने में फाइनेंसर ने किया था खर्च तो अब निकाल रहा है अपना पैसा ,गड़बड़ी मिली तो असल प्रधान को जाना पड़ सकता है जेल।

 

वर्ष 2020- 2021 सत्र में कराये गये मनरेगा कार्यो को नाम बदल कर दुबारा कराकर लिया गया है भुगतान ग्रामीणो का ऐसा है कहना।

 

एक दैनिक अखबार में छपी खबर के अनुसार आवास में धनउगाही व प्रधान के गांव न रहने की पीडी करेंगे जांच।

 

आखिर फर्जी हस्ताक्षर के भरोसे कैसे हो जा रहा है सांथा ब्लाक में मनरेगा का कार्य सीबीआई जांच के जद में भी आ चुका है यह ब्लाक फिर भी नही हो रहा है सुधार।

 

जिले में सबसे ज्यादा अनियमितता की इसी ब्लाक से होती है शिकायत, पूर्व में सिकरी, सेवहा चौबे ग्राम पंचायत में कई लोगो पर दर्ज हो चुका है मुकदमा रैधरपार, गौरीराई से रिकबरी का हो चुका है आदेश जांच में आ चुके हैं मेंहदूपार, धर्मसिंहवा, व अन्य तमाम गांव।

 

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *