जनपद सिद्धार्थ नगर गांव के संपर्क मार्ग को गंदगी मुक्त कराने के लिए अनशन पर बैठे महंत रामदास
सिद्धार्थनगर विकास खंड भनवापुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत नंगा महादेव गांव में स्वच्छता को लेकर शिव मंदिर के महंथ राम दास महराज विगत दो दिन से भूख हड़ताल पर बैठे है।
महंथ राम दास महराज ने बताया कि मैं श्रीराम जन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष महंथ नित्य गोपाल दास का शिष्य हूं , मैं नंगा महादेव गांव में बने शिव मंदिर पर रहता विगत चार पांच वर्षो से मंदिर पर रुद्र महायज्ञ आदि करवा चुका हूं, इन्होंने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि गांव में आने के लिए जो संपर्क मार्ग बना है , उस मार्ग पर एक किलो मीटर दूरी तक गांव के लोग पटरी के दोनों तरफ गंदगी कर रखे। जिससे आने जाने में काफी दिक्कत होती है , इन्होंने कहा कि जब गांव में सभी को शौचालय मिला है तो लोग उसका उपयोग करे , केवल नाम मात्र के लिए कुछ लोग शौचालय बनवाए है , लेकिन उसका उपयोग न कर करके संपर्क मार्ग पर गंदगी फैला रहें , कहा कि इस संबंध में विगत दिनों एसडीएम इटवा उत्कर्ष श्रीवास्तव व बीडीओ से फोन के माध्यम से बात किया था। गांव में गुट बाजी होने के कारण ग्राम प्रधान भी समस्या का समाधान नहीं कर पा रहे ।
महन्त ने कहा कि जब तक गांव के संपर्क मार्ग को गंदगी से मुक्त नहीं किया जाएगा तब तक मैं खाद्य प्रदात का सेवन नही करूंगा चाहे मेरा शरीर के प्राण क्यों न छूट जाए।
प्रधान प्रतिनिधि अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि करीब सात माह से सामुदायिक शौचालय की चांभी पूर्व प्रधान हरि शंकर त्रिपाठी के पास है ।
बीडीओ भनवापुर ने बताया कि मैने ग्राम प्रधान को बोल दिया हूं कि सफाई कर्मियों को लगा कर गांव के मुख्य मार्ग को साफ करवाया जाए।