लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है     बलिया युवक ने छात्रा को गोली मार खुद को भी मारी गोली__अखिलेश कुमार की रिपोर्ट  उत्तर प्रदेश के बलिया के पिपरा ढाला गांव में सनसनीखेज वारदात। सरेआम घर में घुसकर गांव के ही एक युवक ने परिजनों से सामने ही MA की छात्रा को मारी गोली। परिजनों ने आरोपी को घर मे किया बंद अपने को फसता देख आरोपी ने खुद को भी मारी गोली। दोनों की मौके पर ही हुई मौत।मौके पर पहुंच पुलिस ने कहा सभी एंगेल पर पुलिस कर रही है जांच। खून से लथपथ घर की यह तस्वीर सहर कोतवाली क्षेत्र के पिपरा ढाला गांव में छात्रा की घर की है ।जहाँ आज उसी गांव के एक युवक ने छात्र के घर मे सरेआम घुसकर परिजनों के सामने ही गोली मार दी। पुलिस की माने तो परिजनों ने आरोपी को उसी कमरे में बाहर से बंद कर दिया और पुलिस को सूचना दी। अपने को फसता देख आरोपी ने लहिद को भी गोली मार ली और दोनों की मैके पर ही मौत हो गई। पलिस की माने तो मामले की जांच पुलिस हर एंगेल पर कर रही है। परिजनों की माने तो उनके बहन गुलाब देवी स्कूल में MA की छात्रा थी।जिसे आज गांव के ही एक ने घर मे घुसकर गोली मार दी है।जिन्हें कह पहचान नही पाए।।    
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

बलिया युवक ने छात्रा को गोली मार खुद को भी मारी गोली

 

 

बलिया युवक ने छात्रा को गोली मार खुद को भी मारी गोली__अखिलेश कुमार की रिपोर्ट 

उत्तर प्रदेश के बलिया के पिपरा ढाला गांव में सनसनीखेज वारदात। सरेआम घर में घुसकर गांव के ही एक युवक ने परिजनों से सामने ही MA की छात्रा को मारी गोली। परिजनों ने आरोपी को घर मे किया बंद अपने को फसता देख आरोपी ने खुद को भी मारी गोली। दोनों की मौके पर ही हुई मौत।मौके पर पहुंच पुलिस ने कहा सभी एंगेल पर पुलिस कर रही है जांच।

खून से लथपथ घर की यह तस्वीर सहर कोतवाली क्षेत्र के पिपरा ढाला गांव में छात्रा की घर की है ।जहाँ आज उसी गांव के एक युवक ने छात्र के घर मे सरेआम घुसकर परिजनों के सामने ही गोली मार दी। पुलिस की माने तो परिजनों ने आरोपी को उसी कमरे में बाहर से बंद कर दिया और पुलिस को सूचना दी। अपने को फसता देख आरोपी ने लहिद को भी गोली मार ली और दोनों की मैके पर ही मौत हो गई। पलिस की माने तो मामले की जांच पुलिस हर एंगेल पर कर रही है।

परिजनों की माने तो उनके बहन गुलाब देवी स्कूल में MA की छात्रा थी।जिसे आज गांव के ही एक ने घर मे घुसकर गोली मार दी है।जिन्हें कह पहचान नही पाए।।

 

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *