काटगंगा में आजादी के अमृत महोत्सव पर इफको द्वारा कृषक गोष्ठी का किया गया आयोजन_रिपोर्ट- मुहम्मद परवेज अख्तर
सेमरियावां(संतकबीरनगर)।
रविवार को आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में विकास खण्ड सेमरियावां के इफको ग्राम काठ गंगा में एक किसान सभा का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 70 से अधिक प्रगतिशील कृषकों ने भाग लिया।
इफको के क्षेत्रीय अधिकारी अमित कुमार पटेल किसानों को सम्भोधित करतेहुए किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन के बारे में विस्तार से बताया कि अधिकांश किसान भाइयों द्वारा फसल के अवशेष को जला दिया जाता है जो कि बहुत ही हानिकारक होता है हमारी मृदा में उपस्थित पोषक तत्व जल कर गैसीय माध्यम से उड़ जाते हैं इसके साथ साथ मे मृदा में उपस्थित लाभकारी जीवांश एवं किसान मित्र केचुआ भी जल कर खाक हो जाते है, एव मृदा में कार्बनिक पदार्थ भी जल जाते हैं कार्बनिक पदार्थ मृदा का हीमोग्लोबिन होता हैं जो अच्छे फसल उत्पादन में सहयोगी होता है।
फसल अवशेषों को एव पराली जालाने पर इससे निकलने वाली अनेको प्रकार की गैस जैसे सल्फर डाई ऑक्साइड, क्लोरो फ्लोरो कार्बन, कार्बनमोनोऑक्साइड, आदि प्रकार की हानिकारक गैस निकलती है जो पर्यावरण के साथ साथ मानव जीवन में अनेकों प्रकार की बीमारी का कारण बनती है।
इफको के क्षेत्रीय अधिकारी अमित कुमार पटेल ने किसानों को जागरूक करते हुए बताया कि पराली को किसान भाई पराली जलाए नही उसका सदउपयोग करे इसमे उपस्थित पोषक तत्व फसलों के लिए लाभकारी होते है इसको सड़ा कर कम्पोस्ट तैयार करें और कम्पोस्ट को फसलो में प्रयोग करें। सभी किसानों को निःशुल्क बायो डिकम्पोजर दिया गया। इसको प्रयोग करने की विधि बताई गई।साथ ही साथ यह भी जागरूक किया रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग कम से कम करें तथा अधिक फसल उत्पादन हेतु संतुलित मात्रा में उर्वरक प्रयोग करे अपनी लगत को कम करके अधिक लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
इस बीच कार्यक्रम के मुख्यअतिथि ग्राम प्रधान अमित चौधरी एवं प्रगतिशील किसान सुरेन्द्र रॉय,विजेंद्र चौधरी , शिवम कुमार रहे एव विलेजकोर्डिनेट समेत एस०एफ० ए० ग़ुलाम अब्दुल क़ादिर आदि उपस्थित रहे। प्रगतिशील किसान सुरेन्द्र राय जी ने कृषको को बताया कि इफको संस्था के पास प्रत्येक प्रकार के जलविलय उर्वरक है उनको वह प्रयोग करते हैं जिससे उनकी लागत में कमी आती हैं और अधिक लाभ प्राप्त करते हैं।
इस कृषक गोष्ठी में इफको नैनो यूरिया, जैव उर्वरक, वेस्ट डिकॉम्पोजर, तरल सागरिका एवं WSF के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी तथा उपस्थित सभी किसानो को डिकॉम्पोजर एव मास्क वितरित किया गया।