लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है कमीशन के नींव पर खड़ी दीवार हवा के झोके से ढही । भनवापुर ब्लाक क्षेत्र के महतिनिया खुर्द स्थित शिव नन्दी गौशाला का हाल _रिपोर्टः मनोज शुक्ला सिद्धार्थनगर रविवार को कमीशन के नींव पर खड़ी शिव नन्दी गौशाला का पशु सेड की दीवार हवा के झोके से जमींदोज हो गया। जिसका उद्घाटन डुमरियागंज के विधायक नें अभी हाल ही में किया था,गनीमत रही कि उस दौरान कोई व्यक्ति या गोवंशीय दीवार के आसपास नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। भनवापुर ब्लाक क्षेत्र के महतिनिया खुर्द गांव में बना शिव नन्दी गौशाले का शुभारंभ अभी हाल ही में 5 सितम्बर को डुमरियागंज विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह नें किया था । बगल में बन रहा पशु सेड की खड़ी दीवार रविवार को हवा के झोंके से जमींदोज हो गया । गनीमत रही कि उस दौरान उसके इर्द-गिर्द कोई गोवंशीय या अन्य व्यक्ति नहीं था नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।इस बारे में खण्ड विकास अधिकारी भनवापुर धनंजय सिंह से सीयुजी नम्बर पर बात करने की कोशिश की गई तो उनका फोन नहीं उठा, वहीं इस बारे में सचिव विवेक कुशवाहा नें बताया कि कल मिलते हैं,तब बात होगी।
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

कमीशन के नींव पर खड़ी दीवार हवा के झोके से ढही । भनवापुर ब्लाक क्षेत्र के महतिनिया खुर्द स्थित शिव नन्दी गौशाला का हाल।

कमीशन के नींव पर खड़ी दीवार हवा के झोके से ढही । भनवापुर ब्लाक क्षेत्र के महतिनिया खुर्द स्थित शिव नन्दी गौशाला का हाल _रिपोर्टः मनोज शुक्ला

सिद्धार्थनगर रविवार को कमीशन के नींव पर खड़ी शिव नन्दी गौशाला का पशु सेड की दीवार हवा के झोके से जमींदोज हो गया। जिसका उद्घाटन डुमरियागंज के विधायक नें अभी हाल ही में किया था,गनीमत रही कि उस दौरान कोई व्यक्ति या गोवंशीय दीवार के आसपास नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

भनवापुर ब्लाक क्षेत्र के महतिनिया खुर्द गांव में बना शिव नन्दी गौशाले का शुभारंभ अभी हाल ही में 5 सितम्बर को डुमरियागंज विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह नें किया था । बगल में बन रहा पशु सेड की खड़ी दीवार रविवार को हवा के झोंके से जमींदोज हो गया । गनीमत रही कि उस दौरान उसके इर्द-गिर्द कोई गोवंशीय या अन्य व्यक्ति नहीं था नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।इस बारे में खण्ड विकास अधिकारी भनवापुर धनंजय सिंह से सीयुजी नम्बर पर बात करने की कोशिश की गई तो उनका फोन नहीं उठा, वहीं इस बारे में सचिव विवेक कुशवाहा नें बताया कि कल मिलते हैं,तब बात होगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *