लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है   भनवापुर ब्लाक क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भरवठिया बाजार का हाल। विद्यालय बंद,शिक्षक नदारद, लौट रहे बच्चे।_रिपोर्टः मनोज शुक्ला। सिद्धार्थनगर।भनवापुर ब्लाक क्षेत्र मे बेहतर उच्च शिक्षा के लिए सरकार द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भरवठिया बाजार में संचालित हो रहा है। कोविड 19 के बढते प्रकोप को देखते हुए सरकार के निर्देश पर विद्यालय बंद करा दिया गया तथा बच्चों को अगली कक्षा में प्रोमोड कर दिया गया।सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भरवठिया बाजार में अध्यापक नदारद रहे,विद्यालय बंद होने के कारण हाईस्कूल पास कर चुके बच्चे जब टी.सी.लेने तथा कुछ नामांकन कराने आए तो विद्यालय बंद होने से मायूस लौट गये।हाईस्कूल पास कर चुके मोईन खान,उज्मा ,शान्ती,सहदेव,सुमति, कैलाशी,आतिश,नदीम आदि छात्रों ने बताया कि कहने कोज्ञतो विद्यालय में छ: अध्यापक तैनात हैं मगर स्कूल कभी कभी ही खुलता है।हम लोग कक्षा दस पास होने के बाद अंकपत्र तथा टीसी के लिए जब स्कूल आते है तो अक्शर बंद ही रहता है, इतना ही नहींं स्कूल के प्रधानाचार्य या अन्य किसी अध्यापक का नंबर भी स्कूल पर कही नही लिखा है जिसपर बात करने के बाद हम लोग अपना अंक पत्र व टीसी लेने स्कूल आएं।इस संबंध में जिला विद्यालय निरिक्षक अवधेश नारायण मौर्य ने कहा कि जांच कराते है।अगर इस तरह से लापरवाही शिक्षकों के द्वारा की जाती हैं तो कार्रवाई अवश्य की जाएगी।
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

भनवापुर ब्लाक क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भरवठिया बाजार का हाल। विद्यालय बंद,शिक्षक नदारद, लौट रहे बच्चे।

 

भनवापुर ब्लाक क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भरवठिया बाजार का हाल। विद्यालय बंद,शिक्षक नदारद, लौट रहे बच्चे।_रिपोर्टः मनोज शुक्ला।

सिद्धार्थनगर।भनवापुर ब्लाक क्षेत्र मे बेहतर उच्च शिक्षा के लिए सरकार द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भरवठिया बाजार में संचालित हो रहा है। कोविड 19 के बढते प्रकोप को देखते हुए सरकार के निर्देश पर विद्यालय बंद करा दिया गया तथा बच्चों को अगली कक्षा में प्रोमोड कर दिया गया।सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भरवठिया बाजार में अध्यापक नदारद रहे,विद्यालय बंद होने के कारण हाईस्कूल पास कर चुके बच्चे जब टी.सी.लेने तथा कुछ नामांकन कराने आए तो विद्यालय बंद होने से मायूस लौट गये।हाईस्कूल पास कर चुके मोईन खान,उज्मा ,शान्ती,सहदेव,सुमति, कैलाशी,आतिश,नदीम आदि छात्रों ने बताया कि कहने कोज्ञतो विद्यालय में छ: अध्यापक तैनात हैं मगर स्कूल कभी कभी ही खुलता है।हम लोग कक्षा दस पास होने के बाद अंकपत्र तथा टीसी के लिए जब स्कूल आते है तो अक्शर बंद ही रहता है, इतना ही नहींं स्कूल के प्रधानाचार्य या अन्य किसी अध्यापक का नंबर भी स्कूल पर कही नही लिखा है जिसपर बात करने के बाद हम लोग अपना अंक पत्र व टीसी लेने स्कूल आएं।इस संबंध में जिला विद्यालय निरिक्षक अवधेश नारायण मौर्य ने कहा कि जांच कराते है।अगर इस तरह से लापरवाही शिक्षकों के द्वारा की जाती हैं तो कार्रवाई अवश्य की जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *