जनपद सिद्धार्थ नगर: उदय होते सूर्य देव को अर्ग दे कर वर्त किया समाप्त ।
सिद्धार्थनगर जिले के रानी लक्ष्मी मोहभक्त घाट बांसी में श्रद्धालु हजारों की संख्या में लोगो मे काफी उत्साह देखने को मिला कि बड़े ही धूमधाम से छठ पर्व के अंतिम दिन महिलाएं उगते सूर्य देव को अर्ग देने के लिए राप्ती नदी के घाट पर चार बजे भोर से ही मौजूद थी खाशकर पूर्वांचल व बिहार मे बडी धूमधाम से मनाया जाने वाले छठ पर्व का आरंभ सोमवार से हो चुका है जैसे कि छठ पर्व 4 दिनों तक चलता है
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद इदरीश पटवारी सहित प्रशासन पूरी तरह से बांसी मैं मुस्तैद दिखा श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पूजा स्थल पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है राप्ती घाट को सुविधा के अनुसार व्यवस्थित वा सुसज्जित कर दिया गया है।पुलिस प्रसाशन भी मौके पर तैनात है ताकि कोई असुविधा ना हो छठ पुजा की महत्ता देखते हुऐ जन मानस मे छठ पुजा की धूम है वही लोगों ने बताया कि छठ मैया में हम सबकी काफी आस्था है इस घाट पर 20 वर्षों से छठ पर्व मनाया जाता है लेकिन 20 वर्षों में हजारों की संख्या में भीड़ देखने के लिए मिल रही है। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष बांसी चमन आया रानी तीन बजे रात से ही बांसी राप्ती घाट पर मौजूद रहकर व्रती महिलाओं को गाय का दूध अर्ग देने के लिए वितरित की महिलाओं ने उगते हुए सूर्य को अर्ग देखकर अपना चार दिन का व्रत समाप्त किया।
रिपोर्ट , सन्दीप पाण्डेय