लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है   सांसद खेल स्पर्धा महाकुंभ आज से: कमलेश पासवान बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान ने कहा कि सांसद खेल स्पर्धा महाकुंभ का आयोजन 13 नवंबर से 28 नवंबर तक बांसगांव लोकसभा के विभिन्न ब्लाकों में आयोजित किया गया है। जिसका फाइनल प्रतियोगिता 28 नवंबर को होगा। बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान ने बताया कि बांसगांव लोकसभा के अंतर्गत 13 नवंबर को दुर्गा मंदिर परिसर ,खंडसारी चीनी मिल गगहा में कुश्ती-दंगल, 14 नवंबर को रामलीला मैदान जंगल रसूलपुर नंबर एक माईधीया पोखरी में कबड्ड़ी व कुश्ती, 15 नवंबर को सर्वोदय किसान इन्टरमीडिएट कालेज कौड़ीराम में प्रभात फेरी व क्रिकेट और पंडित जवाहरलाल इन्टरमीडिएट कालेज बांसगांव में फुटबॉल,16 नवंबर को सरदारनगर मजीठिया ग्राउंड में फुटबॉल व एथलीट,23 नवंबर को एस.के. इन्टरमीडिएट कालेज, आश्रम परिसर बरहज में एथलेटिक्स,24 नवंबर को सतासी इन्टरमीडिएट कालेज, रूद्रपुर में एथलेटिक्स,25 नवंबर को श्री रामरेखा सिंह इन्टरमीडिएट कालेज,उरुवां बाजार में एथलेटिक्स,26 नवंबर को बी.एस.ए.बी.इन्टरमीडिएट कालेज, गोला में एथलेटिक्स,27 नवंबर को गंगोत्री देवी ग्रामीण मिनी स्टेडियम, बड़हलगंज में फुटबॉल व कबड्डी की प्रतियोगिता होगी। सांसद खेल स्पर्धा महाकुंभ का फाइनल प्रतियोगिता 28 नवंबर को सर्वोदय किसान इन्टरमीडिएट कालेज कौड़ीराम में खेला जाएगा। सभी विजेताओं को पुरस्कृत और सम्मानित किया जाएगा।
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

सांसद खेल स्पर्धा महाकुंभ आज से: कमलेश पासवान

 

सांसद खेल स्पर्धा महाकुंभ आज से: कमलेश पासवान

बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान ने कहा कि सांसद खेल स्पर्धा महाकुंभ का आयोजन 13 नवंबर से 28 नवंबर तक बांसगांव लोकसभा के विभिन्न ब्लाकों में आयोजित किया गया है। जिसका फाइनल प्रतियोगिता 28 नवंबर को होगा।

बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान ने बताया कि बांसगांव लोकसभा के अंतर्गत 13 नवंबर को दुर्गा मंदिर परिसर ,खंडसारी चीनी मिल गगहा में कुश्ती-दंगल, 14 नवंबर को रामलीला मैदान जंगल रसूलपुर नंबर एक माईधीया पोखरी में कबड्ड़ी व कुश्ती, 15 नवंबर को सर्वोदय किसान इन्टरमीडिएट कालेज कौड़ीराम में प्रभात फेरी व क्रिकेट और पंडित जवाहरलाल इन्टरमीडिएट कालेज बांसगांव में फुटबॉल,16 नवंबर को सरदारनगर मजीठिया ग्राउंड में फुटबॉल व एथलीट,23 नवंबर को एस.के. इन्टरमीडिएट कालेज, आश्रम परिसर बरहज में एथलेटिक्स,24 नवंबर को सतासी इन्टरमीडिएट कालेज, रूद्रपुर में एथलेटिक्स,25 नवंबर को श्री रामरेखा सिंह इन्टरमीडिएट कालेज,उरुवां बाजार में एथलेटिक्स,26 नवंबर को बी.एस.ए.बी.इन्टरमीडिएट कालेज, गोला में एथलेटिक्स,27 नवंबर को गंगोत्री देवी ग्रामीण मिनी स्टेडियम, बड़हलगंज में फुटबॉल व कबड्डी की प्रतियोगिता होगी। सांसद खेल स्पर्धा महाकुंभ का फाइनल प्रतियोगिता 28 नवंबर को सर्वोदय किसान इन्टरमीडिएट कालेज कौड़ीराम में खेला जाएगा। सभी विजेताओं को पुरस्कृत और सम्मानित किया जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *