निजी बस और ट्रक की टक्कर में एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल……
इटावा में थाना सैफई क्षेत्र के अंतर्गत उझियानी मोड़ के पास इटावा से औरैया के कुदरकोट यात्रियों को लेकर जा रही निजी बस और ट्रक में टक्कर हो गयी हादसे में बस में सवार एक दर्जन से अधिक यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गए सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलो को इलाज के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती करवाया है।
घटना स्थल पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी सैफई राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि इटावा से औरैया के कुदरकोट जा रही यात्रियों से भरी बस और ट्रक में टक्कर हो जाने से बस में सवार 13 यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गए सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी यात्रियों को इलाज के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती करवाया है। जहाँ पर सभी यात्रियों का उपचार करवाया जा रहा है। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया है। पुलिस ट्रक और बस को कब्जे में लेकर कानूनी कार्यवाही में जुट गई है।