जनपद सिद्धार्थ नगर जिलाधिकारी दीपक मीणा ने मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना ।
सिद्धार्थनगर जिलाधिकारी कार्यालय से जिलाधिकारी दीपक मीणा ने मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । यह जागरूकता रथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर मतदाताओं को विशेषकर ईवीएम मशीन के प्रयोग को लेकर जागरूक करेगी और इसके प्रयोग का तरीका बताएगी। जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाने के बाद जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2022 के अंतर्गत चुनाव संबंधित सभी तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही हैं। इसी कड़ी में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से यह जागरूकता रथ आवश्यक सभी सामग्रियों के साथ रवाना किया गया है । इस जागरूकता रथ के माध्यम से जिले में सभी मतदाताओं को किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम जिले में लगातार चलते रहेंगे।
रिपोर्ट , सन्दीप पाण्डेय , इसरार अहमद