पारा लुढ़कने से तराई मे कड़ाके की ठंड के आसार।_रिपोर्ट: मनोज शुक्ला
सिद्धार्थनगर।पश्चिमी दिशा में मध्यवर्ती अक्षांश के उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्र से आ रहे सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ, जो कि मध्यवर्ती क्षोभमंडल में अवस्थित था, के कारण आंशिक बादलों आगमन तथा वायुमंडल के निचले एवं सतही स्तर पर पुरवा हवा होने के कारण न्यूनतम तापमान में पिछले कुछ दिनों से हो रही हल्की बढ़ोत्तरी इस पश्चिमी विक्षोभ के उत्तरोत्तर पूर्वी दिशा में गति करते हुए कल जम्मू कश्मीर एवं आस पास के क्षेत्र में विस्थापित हो जाने के साथ ही रूक गई तथा इसके और पूर्वी अग्रसरण के साथ आसमान मुख्यतया साफ हो जाने से रात्रिकालीन विकिरणीय शीतलन बढ़ने तथा वायुमंडल के निचले एवं सतही स्तर पर तेज़ पछुवा
तथा उत्तरी-पश्चिमी ठंडी हवाओं के पुनः प्रतिस्थापित हो जाने के कारण कल से ही न्यूनतम तापमान में कमी आनी प्रारंभ हो गई और आज सुबह सिद्धार्थ नगर में न्यूनतम तापमान 7.8° से. रिकॉर्ड किया गया जो पिछले दिन से 1.4° से. कम था, इसी दौरान आज का अधिकतम तापमान 17.9° से. रिकॉर्ड किया गया जो पिछले दिन से 3.3° से. कम था, इस प्रकार पिछले 48 घंटों के दौरान तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम तापमान में 6.5 डिग्री सेल्सियस की उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई। इसी क्रम में इस पश्चिमी विक्षोभ के उत्तरोत्तर पूर्वी अग्रसरण के साथ आज उत्तरी उत्तर प्रदेश एवं संलग्न क्षेत्र पर संकेंद्रित होने से आ रहे कोल्ड फ्रंट (शीताग्र) के प्रभाव में सतही स्तर पर पहाड़ी क्षेत्रों से आ रही शुष्क पछुवा एवं उत्तरी पश्चिमी हवाओं के कारण अगले 48 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 3° से. की क्रमिक गिरावट आने तथा इसके 6° से. तक लुढ़क जाने की संभावना है जबकि दिन का अधिकतम तापमान 16° से. के आस-पास बने रहने की संभावना है। इसी क्रम में अगले 24 घंटों तक 10 किमी. प्रति घंटा से अधिक गति से तेज़ सतही ठंडी पछुवा हवाएं चलने के कारण अगले 2 दिनों के दौरान ठण्ड एवं गलन में व्यापक तौर पर वृद्धि होने की सम्भावना है। इसके साथ ही आगामी 20 दिसंबर से अगले 3-4 दिनों के दौरान प्रातःकाल में एक-दो स्थानों पर छिछ्ला से मध्यम कुहरा भी पड़ सकता है जो दिन चढ़ने के साथ स्वतः समाप्त हो जायेगा।