4520.83 लाख रूपये के लागत से ,22 किलोमीटर सड़क का बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने किया शिलान्यास ।
सिद्धार्थनगर: भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आज शाहपुर से सिंगारजोत मार्ग का शिलान्यास किया जो दो विधानसभा के अन्तर्गत आता है आज वही डुमरियागंज विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह तो वहीं इटवा विधायक डाक्टर सतीश चंद्र द्विवेदी के द्वारा 4520.83 लाख रूपये के लागत से ,22 किलोमीटर सड़क का शिलान्यास किया वहीं डुमरियागंज विधायक ने कहा कि मुझे कलकत्ता नहीं बनाना है जहाँ रोहगिया मुसलमानों ने मतदाताओं को चाकू भोक दिया था इस बार भी भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है वहीं डाक्टर सतीश चंद्र द्विवेदी बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि मै जनता का 24 घण्टे का सेवक हूँ मैने आज अपने इटवा विधानसभा क्षेत्र के जनता के लिए हमेशा एक सेवक के रूप मे तत्पर रहूँगा वहीं उनके भाषण के दौरान सपा और बसपा पर भी तीखावार किया कहा कि ये पार्टियां सिर्फ सम्प्रादियकता फैलाती है।
रिपोर्ट , सन्दीप पाण्डेय , रविप्रकाश उपाध्याय