अम्बेडकर नगर: टांडा कोतवाली क्षेत्र के सकरावल पूरब में सुभाष उर्फ डोकोमो हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर आरोपी को जेल भेजा
टांडा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र शर्मा ने कहा कि टांडा कोतवाली में सुभाष उर्फ डोकोमो के अपरहित होने की तहरीर दी गई उसके बाद तहरीर पर तत्काल टांडा कोतवाली ने मुकदमा पंजीकृत कर गुमशुदा सुभाष उर्फ डोकोमो की तलाश में पुलिस जुट गई थी उसके बाद 03 दिसंबर को डोकोमो का शव उसके घर से थोड़ी दूर झाड़ियों में बरामद किया गया डोकोमो की हत्या कर लाश को झाड़ियों में छिपा दिया गया था ताकि उसकी कोई खोज खबर न हो सके उक्त संबंध में टांडा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया धारा 302/201 आईपीसी की वृद्धि करते हुए अभियुक्त को पुलिस तलाशने लगी थी उक्त प्रकरण में पुलिस अधीक्षक .व अपर पुलिस अधीक्षक. क्षेत्राधिकारी के निर्देशन पर डोकोमो हत्याकांड का खुलासे के लिए आदेशित किया गया था डोकोमो हत्याकांड में कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की गई थी व सुरागरासी परिस्ताथिजन्य के आधार पर लगभग 11 बजे मुखबिर की सूचना पर कश्मीरिया चौराहे के इर्द गिर्द हत्यारोपी अभियुक्त संदीप कुमार पुत्र वीरेंद्र पाल को गिरफ्तार कर लिया गया गिरफ्तार होने के बाद अभियुक्त से पूछताछ करने पर घटना के संबंध में बताया की उस दिन वो काफी नशे में था और अपने मोबाइल फोन में अश्लील वीडियो देखने के बाद कामांध हो कर उसने डोकोमो को मोबाइल दिखाने के बहाने और गलत काम करने के लिए झाड़ियों में ले गया पर डोकोमो ने घर पर कहने की बात कही तो उसने वही पर पड़ी ईंट से उसके सर और गर्दन पर वार कर हत्या करदी डोकोमो हत्यारोपी को गिरफ्तारकर्ता . टांडा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र शर्मा.उप निरीक्षक राम उग्र कुशवाहा.कांस्टेबल प्रदीप कुमार.कांस्टेबल कुशल पाल.कांस्टेबल अजीत यादव.महिला कांस्टेबल अंजू मिश्रा आदि लोग शामिल रहे
रिपोर्टर अदनान अहमद