लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है जनपद सिद्धार्थ नगर: विधायक निधि से निर्माणाधीन तोरणद्वार की शटरिंग गिरने से 6 लोग घायल ।  सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज नगर पंचायत में विधायक निधि से निर्माणाधीन तोरणद्वार की शटरिंग गिरने से 6 लोग घायल हो गए। घटना बैदौला चौराहे की है।घायलों का इलाज बेवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है जहां उनकी हालत बेहतर है। घटना की एसडीएम डुमरियागंज में तत्काल जांच के आदेश दे दिए हैं। सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज नगर पंचायत में बांसी डुमरियागंज रोड के बैदौला चौराहे पर मेन गेट का निर्माण काफी दिनों से चल रहा था। यह मेन गेट स्थानीय भाजपा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह के विधायक निधि से हो रहा था। वर्तमान में सड़क के एक तरफ का गेट बन गया है। जबकि दूसरी तरफ के गेट की ऊपर की ढलाई अभी कुछ दिन पहले हुई थी । इस बीच अभी कुछ दिन पूर्व ही ढलाई हुए इस गेट के ऊपर कुछ मिस्त्री नक्काशी का काम कर रहे थे तभी अचानक गेट की शटरिंग भरभरा कर गिर गई। जिससे वहां से गुजर रहे कुछ लोगों को चोटे आई हैं। घायलों को तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेवा में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत बेहतर है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसडीएम प्रमोद कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया इसमें ठेकेदार की गलती सामने आ रही है। इस मामले के जांच के आदेश दे दिए गए हैं। दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएग।   रिपोर्ट , सन्दीप पाण्डेय , रविप्रकाश उपाध्याय   
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

जनपद सिद्धार्थ नगर: विधायक निधि से निर्माणाधीन तोरणद्वार की शटरिंग गिरने से 6 लोग घायल । 

जनपद सिद्धार्थ नगर: विधायक निधि से निर्माणाधीन तोरणद्वार की शटरिंग गिरने से 6 लोग घायल । 

सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज नगर पंचायत में विधायक निधि से निर्माणाधीन तोरणद्वार की शटरिंग गिरने से 6 लोग घायल हो गए। घटना बैदौला चौराहे की है।घायलों का इलाज बेवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है जहां उनकी हालत बेहतर है। घटना की एसडीएम डुमरियागंज में तत्काल जांच के आदेश दे दिए हैं।

सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज नगर पंचायत में बांसी डुमरियागंज रोड के बैदौला चौराहे पर मेन गेट का निर्माण काफी दिनों से चल रहा था। यह मेन गेट स्थानीय भाजपा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह के विधायक निधि से हो रहा था। वर्तमान में सड़क के एक तरफ का गेट बन गया है। जबकि दूसरी तरफ के गेट की ऊपर की ढलाई अभी कुछ दिन पहले हुई थी । इस बीच अभी कुछ दिन पूर्व ही ढलाई हुए इस गेट के ऊपर कुछ मिस्त्री नक्काशी का काम कर रहे थे तभी अचानक गेट की शटरिंग भरभरा कर गिर गई। जिससे वहां से गुजर रहे कुछ लोगों को चोटे आई हैं। घायलों को तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेवा में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत बेहतर है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसडीएम प्रमोद कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया इसमें ठेकेदार की गलती सामने आ रही है। इस मामले के जांच के आदेश दे दिए गए हैं। दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएग।

 

रिपोर्ट , सन्दीप पाण्डेय , रविप्रकाश उपाध्याय 

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *