उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों का ऐलान हो गया है. चुनाव आयोग ने सात चरणों में यूपी का चुनाव कराने का फैसला किया है
मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने शनिवार को चुनाव की तारीखों की घोषणा की. उत्तर प्रदेश के साथ ही मणिपुर, पंजाब, गोवा, और उत्तराखंड की तारीखों का ऐलान हुआ. दूसरे चरण में यानी 14 फरवरी को गोवा, उत्तराखंड और पंजाब में मतदान होगा. वहीं मणिपुर में दो चरणों में मतदान होंगे.
अगर यूपी की बात करें तो 10 फरवरी को यूपी में पहले चरण का मतदान होगा और 10 मार्च को नतीजे आएंगे. चुनाव आयोग की ओर से कहा गया है कि मतगणना के लिए पश्चिम से पूर्वी उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ा जाएगा. आइए जानते हैं कि आपके जिले में और आपकी विधानसभा में कब वोट डाले जाएंगे.
यूपी चुनाव 2022 इन इन जिलों में होगी इन तारीखों में चुनाव
चरण सीट कब कब होगा किस जिले में चुनाव
पहला चरण 58 सीट10 फरवरी: शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, आगरा।
दूसरा चरण 55 सीट 14 फरवरी: सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बदायूं, बरेली, शाहजहांपुर।
तीसरा चरण 59 सीट20 फरवरी: कासगंज, हाथरस, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, फर्रूखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर।
चौथा चरण 60 सीट 23 फरवरी: पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा।
पांचवां चरण 60 सीट27 फरवरी: बहराइच, श्रावस्ती, बाराबंकी, गोण्डा, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, चित्रकूट प्रयागराज।
छठा चरण 57 सीट 3 मार्च: बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, बस्ती, संतकबीर नगर, गोरखपुर, कुशीनगर, अम्बेडकरनगर, देवरिया, बलिया।
सातवां चरण 54 सीट 7 मार्च: जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, वाराणसी, गाजीपुर, संत रविदासनगर, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र।
15 जनवरी तक रैली पर लगी रोक।
चुनाव आयोग ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि पश्चिम यूपी से शुरू होकर मतदान पूर्वी उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ेगा. वहीं 15 जनवरी तक सभी तरह की रैली और रोड शो पर रोक लगी है. चुनाव आयोग की ओर से कहा गया है कि 15 जनवरी तक किसी भी तरह की साइकिल रैली, बाइक रैली, नुक्कड़ सभा, जनसभा आदि आयोजित नहीं की जाएंगी. 15 जनवरी के बाद स्थिति के आधार पर ढील दी जाएगी.
मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा, “रात आठ बजे से सुबह आठ बजे के बीच कोई सभा नहीं होगी. सार्वजनिक सड़कों पर भी नुक्कड़ सभा नहीं होगी. चुनाव नतीजों के बाद भी विजय जुलूस नहीं निकाला जाएगा.”
सभी पार्टियां अभी से जीत के कर रहे दावे
उत्तर प्रदेश चुनाव की घोषणा के साथ ही जीत के दावे भी होने लगे हैं. सपा की ओर से कहा गया है कि बीजेपी को जनता सत्ता से बाहर करने वाली है. पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा, “जनता इसी दिन का इंतजार कर रही थी. 10 मार्च को जब रिजल्ट आएगा तो बीजेपी सत्ता से बाहर होगी.” वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि बीजेपी फिर सत्ता में आएगी. उन्होंने कहा कि 10 मार्च को जब रिजल्ट आएगा तो बीजेपी एक बार फिर पूर्ण बहुमत के साथ सरकार में आएगी.
जो भी हो जनता जनार्दन जिसको जनादेश देगी आने वाले 10 मार्च को किसकी होगी सरकार किस के सर पर होगा ताज यह प्रदेश के मतदाता एक से 7 चरणों में तय कर देगी ।
रिपोर्ट लाइव भारत समाचार