गोरखपुर आईएमए की पहल पर शाही ग्लोबल हॉस्पिटल में हुआ निशुल्क ब्रेस्ट कैंसर का ऑपरेशन
सीतापुर आई हॉस्पिटल में सोमवार से शुक्रवार चल रहे निशुल्क मल्टी स्पेशलिटी ओपीडी में गरीब मरीजों का आईएमए के अस्पतालों में निशुल्क इलाज जारी है।डॉक्टर शिव शंकर शाही अध्यक्ष इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित एक मरीज का ऑपरेशन किया। इस ऑपरेशन को मॉडिफाइड रेडिकल मेसट्रेक्टमी कहते हैं, जिसमें औरत की पूरी ब्रेस्ट के साथ-साथ आसपास फैले हुए कैंसर के तत्व को निकाल दिया जाता है.
महिला सरोज देवी पति गणेश्वर ढाढस खुर्द कुशीनगर की रहने वाली है इसके पहले इसके छाती का ऑपरेशन कैंसर के लिए हो चुका था।लेकिन यह दोबारा कैंसर बना ।मरीज का पति एक दिहाड़ी मजदूर है जो अपनी कमाई के बल पर इसका पूरा ऑपरेशन करवाने में असमर्थ था, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन गोरखपुर की पहल पर इसने पहले अपने मरीज को सीतापुर आई हॉस्पिटल में निशुल्क ओपीडी में दिखाया वहां पर जांच के बाद पता चला किसका कैंसर फैल रहा है इसको तुरंत ऑपरेशन की आवश्यकता है मरीज का ऑपरेशन 27 फरवरी को को हुआ था इसमें मरीज पूरी तरह से स्वस्थ है तथा ऑपरेशन की 1 महीने के बाद इसको कीमोथेरेपी की आवश्यकता पड़ेगी जिसे कैंसर के डॉक्टरों से निशुल्क कराया जाएगा।
गोरखपुर से विभव पाठक की रिपोर्ट।