जिला सपा की मासिक बैठक पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर जिलाध्यक्ष अवधेश यादव की अध्यक्षता में हुई संचालन जिला महासचिव अखिलेश यादव ने किया बैठक में मतगणना में सावधानी बरतने के संबंध में चर्चा हुई जिलाध्यक्ष अवधेश यादव ने सभी नेताओं कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रचार प्रसार में अपना सहयोग देने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि सभी साथी मतगणना के दिन विशेष सावधानी बरतें 10 मार्च को अपने प्रत्याशियों के अभिनंदन के लिए समाजवादी लोगों और जनता का जनसैलाब मतगणना स्थल के बाहर रहेगा और अखिलेश यादव जी की अगुवाई में बनने वाली प्रचंड बहुमत की सरकार का सशक्त हस्ताक्षर बनेगा जिलाध्यक्ष ने कहा कि जहा एक ओर हमारे मत गणना एजेंट निर्वाचन आयोग के मान्य नियमों अनुसार मतगणना कराने के लिए कटिबंध रहेंगे वहीं समाजवादी कार्यकर्ता नेता और आम जनता भी इस शुभ और शानदार अवसर के सहभागी बनेंगे बैठक के दौरान प्रदेश सचिव बनने के बाद पहली बार कार्यालय पहुंचने पर पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रबली यादव व सुनील श्रीवास्तव का जोरदार स्वागत पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओं द्वारा फूल मालाओं से लादकर किया गया वही खजनी विधानसभा के अखिलेश प्रताप दुबे ने अपने साथियों के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया इस दौरान प्रमुख रुप से जिलाध्यक्ष अवधेश यादव कृष्ण कुमार त्रिपाठी अखिलेश यादव डॉ मोहसिन खान प्रहलाद यादव रजनीश यादव यशपाल रावत अमरेंद्र निषाद रुपावती बेलदार डॉ संजय कुमार कैप्टन बृजेश चंद्र लाल जफर अमीन डक्कू मिर्जा कदीर बेग मुन्नीलाल यादव हरि यादव जयप्रकाश यादव संजय पहलवान प्रमोद यादव बिंदा देवी सुशीला भारती सत्येंद्र गुप्ता रामनाथ यादव रामजतन यादव सुरेश यादव अशोक यादव दयाशंकर निषाद ओम यादव इनामुल्लाह खान अरविंद शुक्ला हाजी शकील अंसारी राघवेंद्र तिवारी राजू खरभान यादव बाबूराम यादव राम अजोर मौर्या गविश दुबे नरसिंह यादव शैलेंद्र यादव गिरीश यादव मैंना भाई कीर्ति निधि पांडे रामअवतार विश्वकर्मा नावेद मलिक देवेंद्र भूषण निषाद अभिमन्यु यादव श्यामदेव निषाद संजय सिंह सैंथवार सुधीर यादव सुरेंद्र निषाद रणजीत पासवान कबीर आलम वीरेंद्र यादव विकास चन्द यादव चंद्रमणि यादव ओम प्रकाश यादव राजेंद्र यादव सुरेंद्र मौर्य राजेश सिंह सैथवार रामा यादव शशिकांत दुबे दूईजा देवी व्यास यादव राजेश यादव घनश्याम राव विक्की निषाद रामनारायण यादव शिव शंकर गौड़ बल्लभ सहाय सपना चौधरी बी एल साहनी कंचन श्रीवास्तव शकील शाही करुणानिधान अर्जुन यादव कमल किशोर यादव मजनू भाई ईश्वर चंद्र मद्धेशिया विशाल यादव रामाशीष यादव हीरा यादव अनवर आलम स्वतंत्र सिंह यादव रविंद्र यादव गुलाब यादव व्यास पहलवान आदि मौजूद रहे।