लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है   https://youtu.be/EW3uYjDonj4 बस्ती:परिवहन कैम्प कार्यालय आई टी आई परिसर में कार्य कर रहे डाटा एंट्री ऑपरेटर सुफियान के साथ शाम को हुई मारपीट सर में आई काफी चोट,कोतवाली में आकर दी तहरीर। सुफियान के मुताबिक बिना लाइसेंस होल्डर के बायोमेट्रिक कराने का दे रहे थे दबाव, ऐसा न करने पर गुस्साए अराजक तत्वों ने जम कर कार्यालय के अंदर की मारपीट,सिर फोड़कर किया लहूलुहान, नहीं रहा कोई पुलिस की खौप।काफी समय से यह कार्यालय बिना किसी लिपिक के चल रही राम भरोसे। कार्यालय में किसी बाहरी व्यक्ति के आने जाने पर रोक,मा0मुख्य मंत्री व परिवहन मंत्री के सख्त आदेशों के बावजूद बाहरी लोगों का कार्यालय में घुस पैठ   जारी।परिवहन प्रशासनिक अधिकारियों के ऊपर किसी आदेश का कोई मतलब नहीं ।बताते चलें कि परिवहन कार्यालय में घूसखोरी का मामला कई बार सामने आ चुका है, पहले कई जिलाधिकारी औचक निरीक्षण कर आदेश भी जारी कर चुके,पूर्व यस डीएम छापा मार कई अराजक तत्वों को जेल भी भेज चुके हैं, हाल ही में गलत कार्य में कई लोग कोतवाली से जेल भी भेजे जा चुके फिर भी स्तिथि जस की तस बनी हुई है,।मंडल में बैठे परिवहन विभाग के अधिकारी का कोई कार्यवाई सामने नहीं आई। रिपोर्ट: अनिल श्रीवस्तव बस्ती लाइव भारत समाचार  
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

परिवहन कैम्प कार्यालय आई टी आई परिसर में शाम को डाटा एंट्री ऑपरेटर सुफियान पर हमला कर हमलावर हुए फरार।

 

बस्ती:परिवहन कैम्प कार्यालय आई टी आई परिसर में कार्य कर रहे डाटा एंट्री ऑपरेटर सुफियान के साथ शाम को हुई मारपीट सर में आई काफी चोट,कोतवाली में आकर दी तहरीर। सुफियान के मुताबिक बिना लाइसेंस होल्डर के बायोमेट्रिक कराने का दे रहे थे दबाव, ऐसा न करने पर गुस्साए अराजक तत्वों ने जम कर कार्यालय के अंदर की मारपीट,सिर फोड़कर किया लहूलुहान, नहीं रहा कोई पुलिस की खौप।काफी समय से यह कार्यालय बिना किसी लिपिक के चल रही राम भरोसे।
कार्यालय में किसी बाहरी व्यक्ति के आने जाने पर रोक,मा0मुख्य मंत्री व परिवहन मंत्री के सख्त आदेशों के बावजूद बाहरी लोगों का कार्यालय में घुस पैठ

 

जारी।परिवहन प्रशासनिक अधिकारियों के ऊपर किसी आदेश का कोई मतलब नहीं ।बताते चलें कि परिवहन कार्यालय में घूसखोरी का मामला कई बार सामने आ चुका है, पहले कई जिलाधिकारी औचक निरीक्षण कर आदेश भी जारी कर चुके,पूर्व यस डीएम छापा मार कई अराजक तत्वों को जेल भी भेज चुके हैं, हाल ही में गलत कार्य में कई लोग कोतवाली से जेल भी भेजे जा चुके फिर भी स्तिथि जस की तस बनी हुई है,।मंडल में बैठे परिवहन विभाग के अधिकारी का कोई कार्यवाई सामने नहीं आई।

रिपोर्ट: अनिल श्रीवस्तव बस्ती लाइव भारत समाचार

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *