लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है इंटरनेशनल न्यूज एजेंसी AFP के हवाले से ये जानकारी सामने आई है. शुक्रवार को पश्चिमी जापान के नारा शहर में उनपर हमला हुआ था. 67 वर्षीय आबे पर अटैक उस वक्त हुआ जब वह भाषण दे रहे थे. शिंजो आबे पर हमला पीछे से हुआ. उनके सीने में गोली लगी. गोली लगते ही वो जमीन पर गिर गए. उन्हें बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचाया गया. बताया जाता है कि शिंजो आबे की गर्दन से काफी खून निकला. शिंजो आबे को गोली लगते ही उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिए एयर लिफ्ट किया गया. शिंजो सबसे लंबे समय तक जापान के प्रधानमंत्री रहे. आबे ने अगस्त 2020 में खराब स्वास्थ्य के कारण पद छोड़ दिया था. आबे ने 2006 में एक साल और फिर 2012 से 2020 तक पद संभाला. जानकारी के मुताबिक, कुल दो गोलियां चली थीं. जिस संदिग्ध शख्स को गिरफ्तार किया गया है वह 41 साल का है. उसका नाम  Yamagami Tetsuya है.
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

जापान के पूर्व PM शिंज़ो जब भाषण दे रहे थे उसी दौरान गोली लगते ही गिर पड़े

इंटरनेशनल न्यूज एजेंसी AFP के हवाले से ये जानकारी सामने आई है. शुक्रवार को पश्चिमी जापान के नारा शहर में उनपर हमला हुआ था. 67 वर्षीय आबे पर अटैक उस वक्त हुआ जब वह भाषण दे रहे थे. शिंजो आबे पर हमला पीछे से हुआ. उनके सीने में गोली लगी. गोली लगते ही वो जमीन पर गिर गए. उन्हें बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचाया गया. बताया जाता है कि शिंजो आबे की गर्दन से काफी खून निकला.

शिंजो आबे को गोली लगते ही उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिए एयर लिफ्ट किया गया. शिंजो सबसे लंबे समय तक जापान के प्रधानमंत्री रहे. आबे ने अगस्त 2020 में खराब स्वास्थ्य के कारण पद छोड़ दिया था. आबे ने 2006 में एक साल और फिर 2012 से 2020 तक पद संभाला.

जानकारी के मुताबिक, कुल दो गोलियां चली थीं. जिस संदिग्ध शख्स को गिरफ्तार किया गया है वह 41 साल का है. उसका नाम  Yamagami Tetsuya है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *