लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है [video width="960" height="540" mp4="https://livebharatsamachar.com/wp-content/uploads/2022/07/VideoCompressorResizeCompressVideo2022_07_26_09_34_05.mp4"][/video] सावन माह लगते ही शिव भक्त जलाभिषेक को आतुर हो उठते हैं,बस्ती शहर के निकट प्राचीन बाबा भदेस्वर नाथ मंदिर में तेरस के दिन का बड़ा महत्व रहता है, शासन/प्रशासन हर क्षण कावड़ियों के लिए ब्यवस्था में तैयार रहती है, अयोध्या से जल भरकर कावड़िये बाबा भदेस्वर नाथ को त्रयोदशी के दिन जलाभिषेक करते हैं,कोविड-19 की वजह से रोक लगी थी, इस वर्ष ये मौका कांवड़ियों को मिला जिससे और खुशी की लहर दौड़ गई। जिलाधकारी प्रियंका निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के नेतृत्व में सकुशल कांवड़ियों का लाखो लाख शिव भक्त किये जलाभिषेक,आई जी, आर0 के0 भारद्वाज,जिलाधकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने कांवड़ियों पर हेलीकाप्टर से की पुष्प वर्षा, पुष्प वर्षा से देख खुश हुवे कावड़िये ,मौजूद जलाभिषेक के समय पुष्प वर्षा देख, कावड़ियों ने जिला प्रशासन की सराहना।,जगह जगह जिला प्रशासन व पुलिस जवान की सुरक्षा में ततपरता दिखती रही,जिलाधकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव हर पल हर जगह पर घूम घूम कर जायजा लेने में कोई कोताही नहीं बरती। किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।जगह जगह उनके ठहरने की, खाने की ब्यवस्था कुछ समाज सेवियों द्वारा लगाया गया, जिसमे दवा से लेकर फल मिष्ठान स्वच्छ पानी की लगातार जारी रहा।सभी श्रद्धालू व आम जन ने जिला प्रशासन/पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए ब्यवस्था पर जम कर सराहना की। रिपोर्ट: अनिल श्रीवस्तव बस्ती लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

त्रयोदशी तिथि के दिन लाखो भक्तों ने सकुशल किया जलाभिषेक, सम्पन्न हुआ अयोध्या से भदेस्वर नाथ मंदिर तक का कावण यात्रा

सावन माह लगते ही शिव भक्त जलाभिषेक को आतुर हो उठते हैं,बस्ती शहर के निकट प्राचीन बाबा भदेस्वर नाथ मंदिर में तेरस के दिन का बड़ा महत्व रहता है, शासन/प्रशासन हर क्षण कावड़ियों के लिए ब्यवस्था में तैयार रहती है, अयोध्या से जल भरकर कावड़िये बाबा भदेस्वर नाथ को त्रयोदशी के दिन जलाभिषेक करते हैं,कोविड-19 की वजह से रोक लगी थी, इस वर्ष ये मौका कांवड़ियों को मिला जिससे और खुशी की लहर दौड़ गई। जिलाधकारी प्रियंका निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के नेतृत्व में सकुशल कांवड़ियों का लाखो लाख शिव भक्त किये जलाभिषेक,आई जी, आर0 के0 भारद्वाज,जिलाधकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने कांवड़ियों पर हेलीकाप्टर से की पुष्प वर्षा, पुष्प वर्षा से देख खुश हुवे कावड़िये ,मौजूद जलाभिषेक के समय पुष्प वर्षा देख, कावड़ियों ने जिला प्रशासन की सराहना।,जगह जगह जिला प्रशासन व पुलिस जवान की सुरक्षा में ततपरता दिखती रही,जिलाधकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव हर पल हर जगह पर घूम घूम कर जायजा लेने में कोई कोताही नहीं बरती। किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।जगह जगह उनके ठहरने की, खाने की ब्यवस्था कुछ समाज सेवियों द्वारा लगाया गया, जिसमे दवा से लेकर फल मिष्ठान स्वच्छ पानी की लगातार जारी रहा।सभी श्रद्धालू व आम जन ने जिला प्रशासन/पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए ब्यवस्था पर जम कर सराहना की।

रिपोर्ट: अनिल श्रीवस्तव बस्ती लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *