विकास भवन सभागार में आयोजित किसान दिवस पर किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता से सुना तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को इसके निस्तारण का आदेश दिया।उनके निर्देश पर विभागीय अधिकारियों ने योजनाओं की जानकारी भी दी।
उप निदेशक कृषि अनिल कुमार ने बताया की प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना में 173000 किसानों का ई केवाईसी अवशेष है।वे तत्काल जन सेवा पर जाकर अपने खाते का ई केवाईसी करवा लें।उन्होंने सभी किसानों से अपील किया है कि31जुलाई तक अपनी फसल की वीमा करा लें।जो के सी सी धारक किसान वीमा नहीं कराना चाहते हैं वे 24जुलाई तक बैंक में जाकर लिखित आवेदन दे दें।सभी अधिकारियों ने किसानों को अपने विभाग संबंधी सहायता की जानकारी दी।उपस्तिथि किसानों ने भी अधिकारियो के समक्ष अपनी समस्याओं से अवगत कराया।जिला गन्ना अधिकारी मंजू सिंह,सी0 बी0ओ0,कृषि अधिकारी, उद्यान अधिकारी,अधिशाषी अभियंता सरयू नहर,अधिशासी अभियंता विधुत,किसान गण मौजूद रहे।
रिपोर्ट: अनिल श्रीवस्तव बस्ती लाइव भारत समाचार